Begin typing your search above and press return to search.

Model Chai Wali Case: 'मॉडल चाय वाली' केस में बड़ी कार्रवाई: चौकी इंचार्ज और सिपाही लाइन हाजिर, जानिए पूरा मामला

मॉडल चाय वाली (Model Chai Wali) से मारपीट और अभद्रता का मामला गरमा गया है। चौकी इंचार्ज आलोक चौधरी और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

मॉडल चाय वाली केस में बड़ी कार्रवाई: चौकी इंचार्ज और सिपाही लाइन हाजिर, जानिए पूरा मामला
X
By Chitrsen Sahu

Model Chai Wali: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मॉडल चाय वाली (Model Chai Wali) से मारपीट और अभद्रता का मामला गरमा गया है। मारपीट और अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल, इस मामले में राम राम बैंक चौकी इंचार्ज आलोक चौधरी और सिपाही अभिषेक कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

पढ़िए क्या है पूरा मामला

बता दें की सिमरन गुप्ता (Simran Gupta) लखनऊ में इंजिनियरिंग कॉलेज के पास मॉडल चाय वाली (Model Chai Wali) के नाम से दुकान चलाती है। रविवार रात सिमरन गुप्ता अपने स्टाफ के साथ दुकान निर्माण कार्य को देख रही थी, तभी राम राम बैंक चौकी इंचार्ज आलोक चौधरी, सिपाही अभिषेक कुमार, दुर्गेश कुमार और महिला सिपाही वहां पहुंच गई। जिसके बाद उन्होंने देर रात दुकान खोलने की बात को लेकर चौकी इंचार्ज ने उनका कौलर खींचा और वहीं अन्य पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की। इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद DCP नॉर्थ गोपाल कृष्ण चौधरी हरकत में आए और आरोपी राम राम बैंक चौकी इंचार्ज आलोक चौधरी और सिपाही अभिषेक कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं इस मामले की जांच की जिम्मेदारी SP अलीगंज धर्मेंद्र रघुवंशी को सौंपी गई।

चौकी प्रभारी-सिपाही ने नहीं किया बीच बचाव

वहीं इस मामले में मड़ियांव इंस्पेकटर शिवानंद मिश्रा का कहना है कि रविवार देर रात चाय दुकान खुलने पर चौकी प्रभारी, सिपाही और महिला सिपाही मौके पर पहुंचे। वहां लगी भीड़ को देखकर उन्होंने दुकान बंद कराने की कोशिश की। तभी इस बीच महिला सिपाही की सिमरन गुप्ता के साथ हाथापाई हो गई। चौकी प्रभारी और सिपाही ने बीच बचाव की कोशिश नहीं की। पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद उच्चअधिकारियों के निर्देश पर उन दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया।

कौन है मॉडल चाय वाली

सिमरन गुप्ता ((Simran Gupta)) लखनऊ में इंजिनियरिंग कॉलेज (Lucknow Engineering College) के पास मॉडल चाय वाली (Model Chai Wali) के नाम से दुकान चलाती है। गोरखपुर की रहने वाली सिमरन गुप्ता 2018 में मिस गोरखपुर का खिताब जीत चुकी है।पिता की बिमारी और कर्ज में डूबे परिवार की जिम्मेदारियां निभाने के लिए उसने मॉडलिंग शुरु की थी, लेकिन लॉकडाऊन में वह बेरोजगार हो गई, फिर उसने संविदा नौकरी भी की लेकिन सैलरी नहीं मिलने पर उसने गोरखपुर विश्वविद्यालय के हॉस्टल के पास चाय की दुकान लगाई जो चलने लगी। इसके बाद उसने लखनऊ में चाय की दुकान शुरु किया। दुकान में अलग-अलग फ्लेवर की चाय बेचने की वजह से वह रातों रात मॉडल चाय वाली के नाम से फेमस हो गई।


Chitrsen Sahu

चित्रसेन साहू मैं वर्ष 2017 से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हूं और इस दौरान डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विभिन्न संस्थानों के साथ कार्य अनुभव प्राप्त किया है। मैंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री (BJMC) प्राप्त करने के पश्चात मास्टर्स (M.Sc. in Electronic Media) पूर्ण किया है। अपने करियर में मैंने MY NEWS 36, JUST 36 NEWS, RPL NEWS, INH24x7 NEWS और TV24 NEWS जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया है। वर्तमान में NPG NEWS में डेस्क एडिटर के रूप में सेवाएं दे रहा हूं। मुझे क्राइम, राजनीति और टेक्नोलॉजी से जुड़ी ख़बरों पर विशेष रुचि है। मेरी रिपोर्टिंग व एडिटिंग शैली तथ्यपरक, संतुलित और पाठकों से जुड़ाव पैदा करने वाली होती है।

Read MoreRead Less

Next Story