Begin typing your search above and press return to search.

राजा रघुवंशी हनीमून मर्डर: पुलिस ने पत्नी सोनम और प्रेमी समेत 5 को बनाया आरोपी, SIT ने दाखिल किया 790 पन्नों का आरोपपत्र

Meghalaya Honeymoon Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गठित SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने शिलॉन्ग की अदालत में 790 पन्नों का चार्जशीट दाखिल कर दिया है।

राजा रघुवंशी हनीमून मर्डर: पुलिस ने पत्नी सोनम और प्रेमी समेत 5 को बनाया आरोपी, SIT ने दाखिल किया 790 पन्नों का आरोपपत्र
X
By Ragib Asim

Meghalaya Honeymoon Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गठित SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने शिलॉन्ग की अदालत में 790 पन्नों का चार्जशीट दाखिल कर दिया है। इस आरोपपत्र में राजा की पत्नी सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाह, और तीन अन्य विशाल सिंह चौहान, आशीष सिंह राजपूत और आनंद कुर्मी को हत्या का मुख्य आरोपी बताया गया है। पुलिस के मुताबिक ये पांचों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और शुरुआती जांच के दौरान ही अपराध कुबूल कर चुके हैं।

SIT के हाथ लगे पक्के सबूत

पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सईम ने मिडिया को बताया कि आरोपपत्र के साथ कई अहम सुबूतऔर दस्तावेज अदालत में पेश किए गए हैं। इन सबूतों से आरोपियों की किरदार और हत्या की साजिश साफ होती है।
आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 238(A)/61(2) के तहत आरोप लगाए गए हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपी न केवल हत्या में शामिल थे, बल्कि उन्होंने हत्या के बाद सबूत मिटाने और छिपाने की कोशिश भी की।
SP विवेक सईम ने यह भी बताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद तीन और लोगों पर पूरक आरोप पत्र (Supplementary Charge Sheet) दाखिल किया जाएगा। इनमें प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और उस इमारत का मालिक शामिल है, जहां हत्या के बाद सोनम छिपी हुई थी।
इसके अलावा सुरक्षा गार्ड बलबीर अहिरबार का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। फिलहाल ये तीनों जमानत पर बाहर हैं। पुलिस का मानना है कि इन लोगों ने सबूत नष्ट करने और आरोपियों को पनाह देने में मदद की।

अपराध कबूला

पुलिस की जांच रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने ही हत्या की पूरी साजिश रची थी। मौके पर मौजूद अन्य तीनों आरोपी विशाल, आशीष और आनंद ने भी हत्या में सीधी भूमिका निभाई। जांच के दौरान सभी ने अपने अपराध कबूल किए और घटनास्थल की पहचान भी कराई है। पुलिस का कहना है कि हत्या सोनम की मौजूदगी में ही की गई, जिससे पूरा प्लान पहले से तय था।

क्या है पूरा मामला?
राजा रघुवंशी, जो इंदौर के एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी थे, उनकी शादी 11 मई 2025 को सोनम से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही, 20 मई को दोनों हनीमून मनाने मेघालय पहुंचे। लेकिन महज तीन दिन बाद ही यानी 23 मई को राजा और सोनम ने अपने परिवार से आखिरी बार फोन पर बात की। उसके बाद राजा से संपर्क टूट गया। राजा के परिजन शिलॉन्ग पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कई दिन की तलाश के बाद, 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई से बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ। पता चला कि सोनम ने अपने प्रेमी और दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कराई थी।

कैसे पकड़ी गई सोनम?
राजा की मौत के बाद, सोनम फरार हो गई थी। लेकिन पुलिस की टीम ने उसे 8 जून को गाजीपुर के एक ढाबे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान राज कुशवाह समेत बाकी आरोपी भी पकड़े गए और धीरे-धीरे पूरी साजिश सामने आ गई।

क्या था हत्या का मोटिव?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम और राज कुशवाह का शादी से पहले से संबंध था। सोनम राजा से शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन परिवार के दबाव में उसने हां कर दी। शादी के बाद भी वह अपने प्रेमी से संपर्क में रही और दोनों ने मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इस प्लान में पैसे और प्रॉपर्टी का लालच भी बड़ा कारण बताया जा रहा है।
अब जब SIT ने आरोपपत्र दाखिल कर दिया है, तो ट्रायल जल्द ही शुरू होगा। अदालत में गवाहों और सबूतों के आधार पर फैसला होगा।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story