Begin typing your search above and press return to search.

Meerut Saurabh Hatyakand: सौरभ हत्याकांड में हुआ चौंकाने वाला खुलासा! प्रेम और नशे ने ले ली जान, जानिए क्या है तंत्र-मंत्र का एंगल!

Meerut Saurabh Hatyakand: यूपी के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की असली वजह अब सामने आ गई है। पुलिस ने अपनी जांच पूरी कर ली है और चार्जशीट लगभग तैयार है।

Meerut Saurabh Hatyakand: सौरभ हत्याकांड में हुआ चौंकाने वाला खुलासा! प्रेम और नशे ने ले ली जान, जानिए क्या है तंत्र-मंत्र का एंगल!
X
By Ragib Asim

Meerut Saurabh Hatyakand: यूपी के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की असली वजह अब सामने आ गई है। पुलिस ने अपनी जांच पूरी कर ली है और चार्जशीट लगभग तैयार है। शुरुआत में तंत्र-मंत्र की अफवाहें उड़ी थीं, लेकिन पुलिस ने अब साफ कर दिया है कि हत्या के पीछे सिर्फ प्रेम प्रसंग और नशे की लत थी। सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। दोनों साथ रहना चाहते थे और सौरभ को अपनी राह का रोड़ा समझते थे।

हत्या की वजह, प्रेम और नशा

पुलिस की केस डायरी के मुताबिक, मुस्कान और साहिल नशे के आदी थे। दोनों की चाहत थी कि वे शादी करें और जिंदगी साथ बिताएं, लेकिन सौरभ के रहते यह मुमकिन नहीं था। इसलिए दोनों ने सौरभ को रास्ते से हटाने की साजिश रची। पुलिस ने साफ किया कि तांत्रिक क्रिया या कोई अंधविश्वास इस हत्याकांड से जुड़ी नहीं है। यह बस एक प्रेम कहानी थी, जो खूनी खेल में बदल गई।

चार्जशीट में क्या है

पुलिस ने चार्जशीट में पुख्ता सबूत जुटाए हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, घटनास्थल से मिले सबूत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट शामिल हैं। सौरभ की लाश, खून से सने कपड़े, बैग, सूटकेस, खून से सनी चादर और मोबाइल फोरेंसिक लैब भेजे गए हैं। जांच में पता चला कि मुस्कान ने चाकू, ड्रम और बेहोशी की दवा का इंतजाम किया था, जबकि साहिल सीमेंट लेकर आया था। शव को ड्रम में सील करने का प्लान साहिल का था। पुलिस ने यह भी साफ किया कि इस हत्याकांड में कोई तीसरा शख्स शामिल नहीं था।

कैसे हुई हत्या?

सौरभ को पहले बेहोशी की दवा दी गई। इसके बाद मुस्कान और साहिल ने चाकू से उस पर कई वार किए। सौरभ की लाश को टुकड़ों में काटकर ड्रम में डाला गया और सीमेंट से सील कर दिया गया। 18 मार्च को ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर में उनके घर से यह ड्रम बरामद हुआ। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए, जिसके बाद मकान को सील कर दिया गया।

मेरठ पुलिस अब चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करने की तैयारी में है। जांच में हर पहलू को बारीकी से देखा गया है। सौरभ की हत्या के पीछे की कहानी अब साफ हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि मुस्कान और साहिल ने इस वारदात को सोच-समझकर अंजाम दिया। दोनों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है और अब कोर्ट में सजा का फैसला होगा।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story