Begin typing your search above and press return to search.

Raebareli Crime News: महिला पर चढ़ा इश्क का बुखार: 7 बच्चों और पति को छोड़कर भांजे के साथ हुई फरार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

7 Bachcho Ki Ma Bhanje Ke Sath Farar: रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने 7 बच्चों और पति को छोड़कर भांजे के साथ फरार हो गई। वहीं महिला के पति ने थाने पहुंचकर इस मामले की शिकायत की है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरु कर दी है।

महिला पर चढ़ा इश्क का बुखार: 7 बच्चों और पति को छोड़कर भांजे के साथ हुई फरार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
X
By Chitrsen Sahu

7 Bachcho Ki Ma Bhanje Ke Sath Farar: रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने 7 बच्चों और पति को छोड़कर भांजे के साथ फरार हो गई। वहीं महिला के पति ने थाने पहुंचकर इस मामले की शिकायत की है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरु कर दी है।

निर्माणधीन घर के लिए पत्नी को दिए थे 3 लाख

यह पूरा मामला महराजगंज थाना क्षेत्र के अचली गांव का है। बताया जा रहा है कि अचली गांव का रहने वाला राजकुमार दिल्ली में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहकर माली का काम करता है। उसके गांव में उसका मकान भी बन रहा है। 2 अगस्त को उसने अपनी पत्नी को गांव में निर्माणाधीन घर की छत के लिए 3 लाख रुपए देकर भेजा था। इस दौरान उसने अपनी पत्नी से यह भी कहा था कि वह बच्चों के साथ कुछ दिन में आ जाएगा।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

लगभग एक सप्ताह बाद जब राजकुमार ने अपने भाई को फोन कर निर्माणाधीन घर की छत के लिए सामान के पहुंचने की जानकारी ली तो उसने बताया कि न ही सामान पहुंचा है और न ही उसकी पत्नी यहां आई है। इसके बाद राजकुमार अपने गांव पहुंचा और पत्नी की खोजबीन शुरु की। इस दौरान उसे पता चला कि उसकी पत्नी बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ में रहने वाले उसके भांजे उदयराज के यहां है।

महिला ने भांजे के साथ की कोर्ट मैरिज

पत्नी के भांजे उदयराज के यहां होने की जानकारी लगते ही राजकुमार अपने परिवार के साथ उसके घर पहुंच गया। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन उसकी पत्नी ने कहा कि उसने उदयराज के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है। वह अब उसी के साथ रहेगी और वापस घर नहीं जाएगी। जिसके बाद राजकुमार ने अपने बच्चों के भविष्य की सोचने की बात कहीं, तो इस पर उसकी पत्नी का कहना था कि उसको बच्चों से कोई मतलब नहीं है। परिवार के साथ पत्नी को समझाने में असफल पति आखिर में थक हार कर पुलिस के पास पहुंचा और उसने लिखित शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Next Story