Begin typing your search above and press return to search.

Mahasamund news: दो अधेड़ो ने खुद किया गैंगरेप, फिर पीड़िता को धमका कर निर्दोषों पर करवा दिया अपराध दर्ज, ऐसे आई सच्चाई सामने...

Mahasamund news:– दो शातिर और आदतन अपराधियों ने पहले पीड़िता के साथ खुद गैंगरेप किया फिर पीड़िता को डरा–धमका कर पीड़िता से दो निर्दोषों के खिलाफ गैंगरेप का अपराध दर्ज करवा दिया। पुलिस ने जांच कर सच्चाई सामने लाई और निर्दोषों को जेल जाने से बचा लिया। साथ ही असली गुनाहगारो को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।

Mahasamund news: दो अधेड़ो ने खुद किया गैंगरेप, फिर पीड़िता को धमका कर निर्दोषों पर करवा दिया अपराध दर्ज, ऐसे आई सच्चाई सामने...
X
By Sanjeet Kumar

Mahasamanud महासमुंद। महासमुंद जिले में दो लोगों ने मिलकर पहले पीड़िता के साथ गैंगरेप किया, फिर पीड़िता को धमका कर दो निर्देशों के खिलाफ ही आरोपियों ने गैंगरेप का अपराध दर्ज करवा दिया। जिन दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज करवाया गया उनमें से एक व्यक्ति के घर की लड़की के लिए मामले का मास्टर माइंड बुरी नजर रखता था। जबकि जिस दूसरे व्यक्ति के खिलाफ झूठा अपराध दर्ज करवाया गया उसे मास्टरमाइंड भयादोहन कर पैसा वसूलना चाहता था। पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर दो निर्दोषों को जेल जाने से बचा लिया है। इसके साथ ही घटना के वास्तविक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार 1 सितंबर को पीड़िता थाना पिथौरा पहुंच कर बतायी कि 31 अगस्त को करीबन 3 बजे वह अपना इलाज करवाने के लिए बिरकोनी से सपोस के लिए निकली थी। इसी दौरान थाना चौक पिथौरा में सपोस जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी दो मोटर सायकल सवार व्यक्ति उसके पास आये जिसमें से एक व्यक्ति की उम्र करीबन 23 साल तथा दूसरे व्यक्ति की उम्र करीबन 65 साल रही होगी । वे दोनो इससे पुछे कहां जाना है तो ये बतायी सपोस जाउंगी । तब दोनो व्यक्ति बोले की वे लोग माटी दरहा गांव के है और अपने गांव जा रहे है रास्ते में तुमको सपोस में उतार देंगे । तब ये उनके साथ मोटर सायकल में बैठकर गयी जब सपोस पहुंचे तो वे लोग मोटर सायकल से नही उतारे और उसे माटी दरहा गांव ले गये जहां गांव के स्कूल में ले जाकर इसके साथ दोनो बारी-बारी से जबरदस्ती शारीरिक सबंध बनाये और उसके बाद दोनो इसे अपना अपना घर भी दिखाये । दूसरे दिन सुबह 23 वर्षीय लड़का मोटर सायकल में बिठाकर पिथौरा राईस मील के पास छोड़कर चला गया ।

जिसके बाद पीड़िता रिपोर्ट लिखाने थाना पिथौरा पहुंची , जहां घटना स्थल ग्राम माटी दरहा होना बताने पर पिथौरा थाना के स्टाफ के साथ थाना सांकरा आकर अपना रिपोर्ट दर्ज करायी। महिला की रिपोर्ट पर थाना सांकरा में अपराध क्रमांक 120/24 धारा 64(2) एम, 70(1) बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान पीड़िता से महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पुछताछ करने पर उसके बताये घटना स्थल के निरीक्षण करने एवं उसके बताये घटना क्रम संदेहास्पद प्रतीत होने से सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन, तकनीकी एनालिसीस एवं अन्य उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर घटना के तस्दीक करने तथा जिन व्यक्तियों के ऊपर पीड़िता के द्वारा आरोप लगाया गया था उनकी उपस्थिति घटना स्थल के आस-पास होना स्पष्ट न होने से वास्तविक घटना की जानकारी एवं निष्पक्ष कार्यवाही हेतु पृथक पृथक टीम बनाकर पुनः मनोवैज्ञानिक तरीके से महिला अधिकारियों द्वारा पुछताछ करने पर महिला द्वारा बताया गया कि 31 अगस्त को ग्राम तेन्दूवाही निवासी महेश बजाज पीड़िता को बिरकोनी से ग्राम माटीदरहा अशोक संवरा के घर ले गया जहां अशोक सांवरा के द्वारा पीड़िता को डरा धमका कर , उपरोक्त दोनो 23 वर्षीय एवं 65 वर्षीय माटीदरहा निवासी व्यक्तियों को झुठे बलात्कार के केस में फसाने बोलने पर महिला के द्वारा थाना सांकरा में उन व्यक्तियों के विरूद्व झुठा रिपोर्ट दर्ज करना बतायी तथा जिसके बोलने पर महिला के द्वारा झुठी रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी , उसी व्यक्ति के द्वारा ही उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सबंध बनाया तथा एक अन्य व्यक्ति के साथ भी शारीरिक सबंध बनवाया । इस दौरान महेश बजाज ने अशोक संवरा का साथ दिया था, बाद में अशोक संवरा एवं महेश बजाज दोनो मिलकर महिला को पिथौरा लाकर छोड़ दिये ।

जिनको फंसाया उनमें से एक के परिवार की लड़की पर थी बुरी नजर,जबकि दूसरे से भयादोहन कर वसूलनी थी रकम:–

इस प्रकार अशोक संवरा ने जिन दो व्यक्तियों को महिला सबंधी गंभीर अपराध बलात्कार के केस में झुठा फसाने हेतु पीड़िता को डराया , धमकाया था उनमें से एक व्यक्ति के परिवार की लड़की पर वह बुरी नीयत रखता था एवं दूसरे व्यक्ति से भयादोहन कर पैसा प्राप्त करना चाहता था । इसके लिए उसने सुनियोजित तरीके से एक महिला को डरा–धमका कर झुठा बलात्कार का रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु योजना बनाया था। किन्तु पुलिस टीम द्वारा त्वरित एवं निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए , दो निर्दोष व्यक्तियों को झुठे बलात्कार के प्रकरण में फसाने हेतु पीड़िता के माध्यम से दर्ज कराया गया प्रकरण अपराध क्रमांक 120/24 धारा 64(2)(m), 70(1) BNS को खारिज किया गया तथा योजना बनाने वाले आरोपी अशोक संवरा , उसके साथी महेश बजाज एवं एक अन्य व्यक्ति के विरूद्व पृथक से थाना सांकरा में अपराध क्रमांक 122/2024 धारा 64(2) (एम), 3(5) भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है । आरोपी अशोक सवरा तथा महेश बजाज को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

दोनों है आदतन अपराधी:–

आरोपी अशोक संवरा हत्या के 2 प्रकरण में एवं आरोपी महेश बजाज हत्या के 1 प्रकरण में पूर्व में भी जेल जा चुके है । दोनो ही आदतन अपराधी है । महिला सबंधी अपराध बहुत ही गंभीर प्रकृति का होता है एवं पुलिस द्वारा अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्यवाही की जाती है । इसी बात का अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए लाभ उठाने का प्रयास करते हुए अशोक संवरा ने षडयंत्र पूर्वक सुनियोजित तरीके से महिला को डरा धमका कर , महिला से झुठी रिपोर्ट दर्ज करवाया किन्तु पुलिस की सुझ बुझ एवं तत्परता से त्वरित कार्यवाही करने पर प्रकरण की वास्तविकता का खुलासा हुआ एवं षडयंत्र रचने वाले एवं उसके साथी को ही जेल भेजा गया ।

गिरफ्तार आरोपी:–

अशोक संवरा उर्फ अशोक भोई पिता भोजराज भोई उम्र 55 साल निवासी माटी दरहा थाना सांकरा जिला महासमुंद

महेश बजाज उर्फ महावीर पिता चंदराम उम्र 59 साल निवासी तेन्दूवाही थाना तुमगांव जिला महासमुंद

जप्ती समान:–

01 आरोपी अशोक संवरा से 2000 रूपये ।

02. आरोपी महेश प्रधान से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 04 एमएफ 8102

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story