Begin typing your search above and press return to search.

Mahasamund Murder News: चोरी के आरोप में युवक की हत्या: ग्रामीणों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, श्मशान घाट के पास मिली....

Chori Ke Arop Me Hatya: महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से हत्या का एक मामला सामने आया है, जहां लोगों ने चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने उसकी लाश को श्मशान घाट के पास से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Mahasamund Murder News: चोरी के आरोप में युवक की हत्या: ग्रामीणों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, श्मशान घाट के पास मिली....
X

Mahasamund Murder News

By Chitrsen Sahu

Chori Ke Arop Me Hatya: महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से हत्या का एक मामला सामने आया है, जहां लोगों ने चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने उसकी लाश को श्मशान घाट के पास से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

श्मशान घाट के पास मिली लाश

यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां ग्रामीणों ने एक युवक को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उन्हें शक था कि वह गांव में लगातार केबल तार को चोरी कर बेच रहा है। पुलिस ने उसके शव को रविवार को श्मशान घाट के पास से बरामद किया है। साथ ही मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।

केबर तार चोरी के आरोपी में की हत्या

जानकारी के मुताबिक, मृतक कौशल सहिस मोहबा गांव का रहने वाला था। पतेरापाली गांव के ग्रामीणों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने उसका शव रविवार को पतेरापाली गांव के श्मशान घाट के पास से बरामद किया था। पुलिस के मुताबिक, पतेरापाली गांव में कुछ दिनों से केबल तार की चोरी हो रही थी। गांव वालों को कौशल सहिस पर शक था।

केबल तार जलाते मिला था मृतक

इस बीच गांव वालों ने शनिवार को कौशल सहिस को पतेरापाली गांव के बाहर रेलवे पटरी के पास केबल तार जलाकर तांबा निकालते देख लिया था। जिसके बाद उसे पकड़ लिया और उसके हाथों को रस्सी से बांधकर गांव लाया गया। इसके बाद उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। रविवार को उसका शव गांव से बाहर शमशान घाट के बाहर पड़ा मिला।

अंदरुनी चोट से मौत की आशंका

सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और उसके शव को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने पिटाई में अंदरुनी चोट से मौत के आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरु कर दी है।

Next Story