Nalanda Crime News: मां पर बिगड़ी बेटे की नियत: पिता ने गला घोंटकर कर दी हत्या, भाई और चाचा ने ऐसे लगाया शव को ठिकाने
Maa Par Bigadi Bete Ki Niyat: नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से मां और बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटे की अपनी सौतेली मां के ऊपर ही नियत डोल गई। जिसके बाद पिता ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और लाश को गंगा नदीं में बहा दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

Maa Par Bigadi Bete Ki Niyat: नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से मां और बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटे की अपनी सौतेली मां के ऊपर ही नियत डोल गई। जिसके बाद पिता ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और लाश को गंगा नदीं में बहा दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
सौतेली मां के साथ करता था गलत हरकत
यह घटना हरनौत थाना क्षेत्र के मुढारी गांव की है। पीड़िता महिला ने बताया कि उसके पति श्याम राम की तीन शादी हो गई है और वह उसकी तीसरी पत्नी है। मृतक पिंटू श्याम राम की पहली पत्नी का बेटा है। पति श्याम राम दिल्ली में काम करते थे, इसलिए वह घर में पिंटू के साथ रहती थी और वह अक्सर उसके साथ गलत हरकत भी करता था। विरोध करने पर वह कहता था कि 'वह तुम मेरी मां नहीं पत्नी जैसी हो।'
गला घोंटकर की हत्या, गंगा नदी में फेंक दिया शव
इसी बात को लेकर 10 अगस्त को पिंटू और उसके पिता श्याम राम के बीच विवद हुआ था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि श्याम राम ने उसकी गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके पिता, बड़े भाई, पड़ोसी और चाचा ने मिलकर एम्बुलेंस की व्यवस्था की और लाश को बेडशीट में लपेटकर एम्बुलेंस में भर दिया। इसके बाद पटना जिले के सबनीमा गांव के पास गंगा नदी में फेंक दिया।
एक आरोपी गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी
पिंटू के नाना ने जब हरनौत थाना में उसके गुम होने की शिकायत दी तो पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरु की। श्याम राम के घर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की, लेकिन वहां से कोई भी सबूत नहीं मिले। जिसके बाद पुलिस ने श्याम राम और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया गया, तो दोनों ने पूछताछ खुलासा कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के बेटे आरोपी श्याम राम को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी के बड़े भाई, पड़ोसी और चाचा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
