Begin typing your search above and press return to search.

Azamgarh Murder Case: युवक ने परिवार को किया खत्म! मां-बच्चों को गोली मारकर खुद भी दी जान, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

Azamgarh Me Goli Kand: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला (Azamgarh Murder Case) सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी मां और बेटे की गोली मारकर हत्या (Maa Bete Ki Goli Markar Hatya) कर दी। इतना ही नहीं मां और बेटे की हत्या के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी बेटी की हातल गंभीर है, जो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। इधर सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

युवक ने परिवार को किया खत्म! मां-बच्चों को गोली मारकर खुद भी दी जान, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान
X
By Chitrsen Sahu

Azamgarh Me Goli Kand: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला (Azamgarh Murder Case) सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी मां और बेटे की गोली मारकर हत्या (Maa Bete Ki Goli Markar Hatya) कर दी। इतना ही नहीं मां और बेटे की हत्या के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी बेटी की हातल गंभीर है, जो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। इधर सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

पढ़िए पूरा मामला

यह दिल दहला देने वाली घटना जहानगंज थाना क्षेत्र के चकिया मुस्तफाबाद बनकटा की है। सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर के रहने वाले नीरज पांडेय अपने परिवार के साथ वाराणसी में रहता है। जहां के एक पेट्रेल पंप में वह पेट्रोल डालने का काम करता है, मंगलवार को उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ घर आई हुई थी, जिसके बाद नीरज पांडेय भी वहां पहुंच आया और उसी देपहर उसने पिस्टल से मां चंद्रकला (55), बेटी शुभी (7), बेटा संघर्ष (4) को गोली मार दी। इसके बाद नीरज पांडेय ने खुद को भी गोली मार ली। इस घटना में नीरज पांडेय और उसकी मां की मौके पर ही मौत (Goli Markar Hatya)) हो गई। वहीं दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसके बेटे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं उसकी बेटी की हालत गंभीर है, जो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है।

दो महीने पहले जेल से आया था मृतक

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच में इस मामले को पारिवारिक कारण मान रही है। वहीं पुसिल ने बताया कि मृतक नीरज पांडेय दो महीने पहले ही जेल से छुटकर आयाा था। बताया जा रहा है कि नीरज पांडेय का वाराणसी में रहने वाले बहनोई से कोई विवाद था, इसी खुन्नस में वह असलहा लेकर बहनोई को मारने गया था। जिसके बाद उसे जेल हो गई थी, जेल से छुटकर आने के दो माह बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल घटना में इस्तेमाल होने वाले पिस्टल को पुलिस ने बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।

जताई गई ये आशंका

इधर इस मामले में मृतक नीरज पांडेय की पत्नी माधुरी ने कहा कि उनका ससुर मानसिक रुप से कमजोर है। वारदात के समय वह ससुर को पानी देने गई थी, तभी पति नीरज पांडेय ने मां और अपने दो बच्चों को गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली थी। नीरज की पत्नी और पुलिस का यह भी कहना है कि उसने पारिवारिक और नशे में वारदात को अंजाम दिया है।

Next Story