Begin typing your search above and press return to search.

Agra 9 Year Old Girl Case: मां बनी हैवान! बेटी से कराया देह व्यापार, बच्ची ने कहा- प्लीज मुझे...

उत्तर प्रदेश के आगरा से मां-बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सौतेली मां ने सारी हदें पार करते हुए अपनी 9 साल की बेटी को बंधक बना लिया और उसे देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया। किसी तरह सौतेली में के चंगुल से अजाद हुई बच्ची ने इस पूरे घटना की जानकारी एक राहगीर को दी, जिसके बाद

मां बनी हैवान! बेटी से कराया देह व्यापार, बच्ची ने कहा- प्लीज मुझे...
X
By Chitrsen Sahu

Agra 9 Year Old Girl Case: आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से मां-बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सौतेली मां ने सारी हदें पार करते हुए अपनी 9 साल की बेटी को बंधक बना लिया और उसे देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया। किसी तरह सौतेली में के चंगुल से अजाद हुई बच्ची ने इस पूरे घटना की जानकारी एक राहगीर को दी, जिसके बाद वह राहगिर बच्ची को लेकर पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

दो साल पहले लिया था गोद

यह पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र का है। सदर पुलिस अधिक्षक हेमंत कुमार ने बताया कि महिला ने दो साल पहले बच्ची को गोद लिया था। बच्ची ने आरोप लगाया है कि उसकी सौतेली मां उसको घर में बंधक बनाकर रखती थी और उसके साथ मारपीट करती थी। इतना ही नहीं उस पर गलत काम के लिए दबाव भी बनाया जाता था और उसे देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया गया था। वह किसी तहर महिला के चंगुल के भाग गई और एक राहगीर को पूरी आप बीती बताई। जिसके बाद राहगीर उसे CDO पुलिस चौकी लेकर पहुंचा। सदर पुलिस अधिक्षक हेमंत कुमार ने बताया कि बच्ची की सौतेली मां और अन्य दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बच्ची को मेडिकल के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी गई है।

बच्ची का वीडियो वायरल

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर बच्ची का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने साथ ही पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बच्ची कहती हुई सुनाई दे रही है कि लोग मार-मारकर मुझसे देह व्यापार का धंधा कराते हैं। बच्ची ने वीडियो में तीन लोगों गीता, अमित और छुट्टन का नाम लेते हुए उनपर गलत काम कराने का आरोप लगा रही है। इसी के साथ ही बच्ची ने वीडियो में कहा कि प्लीज मुझे बचा लो,ये मुझे मारने के लिए लाई है।



Next Story