Lucknow Fake Judge: KGMU की नर्सिंग ऑफिसर से 59.50 लाख की ठगी, फर्जी जज ने शादी का झांसा देकर लगाया चूना
Nursing Officer Se Farji Judge Ne Ki Thagi: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के किंग जॉज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) की नर्सिंग ऑफिसर से ठगी का एक मामला सामने आया है, जहां एक शातिर ने खुद को जज बताते हुए नर्सिंग ऑफिसर से 59.50 लाख की ठगी की थी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Lucknow Fake Judge
Nursing Officer Se Farji Judge Ne Ki Thagi: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के किंग जॉज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) की नर्सिंग ऑफिसर से ठगी का एक मामला सामने आया है, जहां एक शातिर ने खुद को जज बताते हुए नर्सिंग ऑफिसर से 59.50 लाख की ठगी की थी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने खुद को बताया सिविल जज
यह पूरा मामला कर्नलगंज थाना क्षेत्र की है। पीड़िता नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि उसके पिता ने उसकी शादी के लिए मेट्रोमोनियल साइट पर विज्ञापन दिया था। विज्ञापन के जरीए आरोपी ने उसके पिता से संपर्क किया और खुद को आजमगढ़ में तैनात सिविल जज बताया था। इसके बाद उसके पिता को अपनी बातों में फंसाते हुए आरोपी ने पीड़िता का नंबर ले लिया ।
कार लेने किया लोन लेने पर मजबूर
बायो डाटा पढ़ने के बाद पीड़िता ने भी शादी के लिए हा कर दी थी। आरोपी ने जुलाई के आखिरी सप्ताह में 1 करोड़ की कार खरीदने की बात कही थी। जिसके लिए उसने पीड़िता से 1 करोड़ का लोन कराने की बात कही थी। जिसपर नर्सिंग ऑफिसर ने हामी भर दी थी।
मोबाइल बंद कर फरार हुआ आरोपी
खाते में लोन की रकम आने के बाद 7 सितंबर को पीड़िता 59.50 लाख रुपए लेकर आरोपी के बताए जगह झकरकटी बस अड्डे पह पहुंची। इसके बाद दोनों मॉल गए और बाहर कार खड़ी कर और उसमें पैसे रखकर मूवी देखने चले गए। इसके कुछ देर बाद ही आरोपी बाहर आया और कार लेकर चलता बना। पीड़िता ने जब उसे कॉल कियाा तो वह गुमराह करने लगा और कुछ देर बाद मोबाइल बंद कर फरार हो गया।
नवाबगंज से गिरफ्तार हुआ आरोपी
अपने साथ हुए ठगी का एहसास होने के बाद पीड़िता घर पहुंची और इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद कर्नलगंज थाने में पहुंचकर पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के दर्ज होते ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी। जिसके बाद आरोपी को नवाबगंज स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
