Begin typing your search above and press return to search.

Lucknow Crime News: बेरहम मां! प्रेमी के साथ मिलकर 6 साल की बेटी को मार डाला, लाश के सामने करती रही पार्टी, फिर...

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से ऐसा ही मामला सामने आया है. यहाँ एक माँ ने अपने आशिक के लिए अपने मासूम बेटी की जान लेली.

Lucknow Crime News: बेरहम मां! प्रेमी के साथ मिलकर 6 साल की बेटी को मार डाला, लाश के सामने करती रही पार्टी, फिर...
X
By Neha Yadav

Lucknow Crime News: एक बच्चा जन्म से ही अगर किसी पर सबसे ज्यादा भरोसा करता है. तो वो होती उसकी माँ. लेकिन क्या हो जब माँ ही जान की दुश्मन बन जाए. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से ऐसा ही मामला सामने आया है. यहाँ एक माँ ने अपने आशिक के लिए अपने मासूम बेटी की जान लेली.

क्या है मामला

मामला लखनऊ के लालबाग के खंदारी बाजार स्थित एक अपार्टमेंट का है. घटना 13 जुलाई की रात को हुई है. कैसरबाग के खंदारी बाजार में रहने वाली रोशनी खान ने अपने लीव इन पार्टनर के साथ मिलकर अपनी पांच साल की बेटी की हत्या कर दी. उसपर इश्क का जुनून इस कदर सवार था कि ज़रा भी उसे दया नही और बेटी की जान लेली. फिर सारा इल्जाम पति पर लगा दिया.

माँ ने की बेटी की ह्त्या

दरअसल, रोशनी खान की शादी दस साल पहले शाहरूख से हुई थी. दोनों की एक पांच साल की बेटी थी. रोशनी खान और शाहरूख के बीच दो साल से विवाद चल रहा था. रोशनी को डांस का शौक था और वह अक्सर क्लबों में डांस करने जाती थी. धीरे धीरे उसका उदित जायसवाल से प्रेम प्रसंग चलने लगा. जिस वजह से वो पति से अलग अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. प्रेमी उदित जायसवाल शाहरूख का अच्छा दोस्त था. दोनों करीब 8 साल से दोस्त थे.

पति पर लगाया इलजाम

वो अपने पति से पीछा छुड़ाना चाह रही थी. बेटी भी दोनों के प्यार का रोड़ा बन रही थी. जानकारी के मुताबिक़, बच्ची ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. दोनों को शक था कि कहीं वो उनकी अवैध सम्बन्ध का राज खोल न दे. जिसके बाद माँ रोशनी ने प्रेमी के साथ मिलकर बेटी की ह्त्या का प्लान बनाया. उसने और उसके प्रेमी ने पहले बेरहमी से बच्ची को पीटा. उसके पेट पर पैर रखकर दबाया और फिर मुंह पर रूमाल रखकर गला घोंट दिया. रोशनी बेटी के शरीर पर पैर रखकर चढ़ गई. जिससे बच्ची के नाक मुँह से खून बहने लगा और बच्ची की मौत हो गयी. उसके बाद उसे बेड के बॉक्स में रखकर बंद कर दिया.

बेटी की लाश के पास करती रही पार्टी

ह्त्या के बाद शव के पास ही शराब पी, खाना खाया और रात वहीं सो गए. कुछ समय बाद शव से बदबू आने लगा उन्होंने शव को बाहर निकालकर AC के सामने रख दिया. और पति को फंसाने का प्लान बनाने लगे. सोमवार की रात शाहरूख बेटी से मिलने पहुंचा तो रोशनी उससे झगड़ने लगी. झगड़े के कारण वापस चला गया. इधर रौशनी ने सोमवार देर रात करीब तीन बजे डायल 112 पर फोन कर ह्त्या की जानकारी दी जिसका आरोप शाहरूख पर लगाया गया. और रोशनी रूम में ताला लगा कर उदित संग लखनऊ के ही एक होटल चली गई.

पुलिस मां के शिकायत पर बच्ची के पिता पर केस दर्ज जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. शव से कीड़े निकल रहे थे. पुलिस को शक हुआ क्योंकि ह्त्या की शिकायत सोमवार को मिली थी जबकि लाश बुरी तरह सड़ चुकी थी. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किये गए. जिससे पता चला महिला ने पति को फंसाने के लिए सजिश रची पति बेगुनाह है. उसने अपनी बेटी की ह्त्या कर दी और इल्जाम पति पर डाल दिया. बच्ची पिता के साथ रहना चाहती थी. लेकिन रोशनी जायदाद हड़पना चाहती थी इसलिए बच्ची को अपने पास रखा. फिलहाल पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story