Begin typing your search above and press return to search.

Korba Rape News : प्रेमिका को प्रेम में भरोसा पड़ा महंगा... प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका को बनाया हवस का शिकार, हत्या के बाद बोरी में भरकर फेंकी लाश

Korba Rape News : प्रेमिका ने राशन का सामान घर तक पहुंचाने के लिए प्रेमी से संपर्क किया था. प्रेमी अपने दोस्त संतराम के साथ प्रेमिका को लेने पहुंचा. दोनों महिला को गांव के पास वाले जंगल में ले गए, जहां तीसरा साथी गुलाब सिंह पहले से मौजूद था. तीनों ने जंगल में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

Korba Rape News : प्रेमिका को प्रेम में भरोसा पड़ा महंगा... प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका को बनाया हवस का शिकार, हत्या के बाद बोरी में भरकर फेंकी लाश
X
By Meenu Tiwari

Korba Rape News : छत्तीसगढ़ के कोरबा में जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ राशन लेने गई महिला से पहले गैंगरेप किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई. हत्या का मामला यही ख़त्म नहीं हुआ हवस के पुजारियों ने कुकर्म को अंजाम देने के बाद लाश को बोरी में भकर नाले में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में महिला के बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है, एक आरोपी अभी फरार चल रहा है. महिला का आरोपी के साथ प्रेम संबंध था. आरोपी के बताये जाने के आधार पर 24 दिनों के बाद महिला का कंकाल बरामद किया गया है.


जानकारी के अनुसार, 35 साल की महिला का गांव के उमेंद्र प्रसाद बिंझिया से अफेयर था. 28 जुलाई को महिला घर से राशन सामग्री लेने के लिए सोसाइटी निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. 1 अगस्त को परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. शुरूआती जांच में पुलिस को कुछ खास नहीं मिला. लेकिन जब महिला के आखिरी बार उमेंद्र के साथ देखे जाने की जानकारी मिली तो मामला संदिग्ध लगा. पुलिस ने गांव के उमेंद्र प्रसाद बिंझिया को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि गला घोंट कर महिला की हत्या की थी.


गैंगरेप करने के बाद की हत्या

प्रेमिका ने राशन का सामान घर तक पहुंचाने के लिए प्रेमी से संपर्क किया था. प्रेमी अपने दोस्त संतराम के साथ प्रेमिका को लेने पहुंचा. दोनों महिला को गांव के पास वाले जंगल में ले गए, जहां तीसरा साथी गुलाब सिंह पहले से मौजूद था. तीनों ने जंगल में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. जब पीड़िता ने इसकी शिकायत करने की बात कही, तो आरोपियों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया.

24 दिन बाद मिला कंकाल

आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल की तलाशी ली गई. शव पूरी तरह सड़-गल चुका था. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया गमछा और बाइक भी बरामद कर ली है. मृतिका की पहचान उसके कपड़ो और गहनों के आधार पर की गई. घटनास्थल पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और सीन ऑफ क्राइम यूनिट की टीम ने भी जांच की है. फिलहाल एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.



Next Story