Begin typing your search above and press return to search.

Korba News: वन विभाग की टीम पर हमला...लकड़ी तस्करों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, तस्करी की सूचना पर टीम ने मारा था छापा

Van Vibhag Par Hamla: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में लकड़ी तस्करों के हौसले कितने बुलंद है, इसका जीता जागता उदाहरण तब देखने को मिला, जब उन्होंने वन विभाग की टीम पर हमला (Van Vibhag Par Hamla) कर दिया और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वन विभाग के कर्मचारियों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

Korba News: वन विभाग की टीम पर हमला...लकड़ी तस्करों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, तस्करी की सूचना पर टीम ने मारा था छापा
X

Korba News

By Chitrsen Sahu

Van Vibhag Par Hamla: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में लकड़ी तस्करों के हौसले कितने बुलंद है, इसका जीता जागता उदाहरण तब देखने को मिला, जब उन्होंने वन विभाग की टीम पर हमला (Van Vibhag Par Hamla) कर दिया और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वन विभाग के कर्मचारियों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

वन विभाग कर्मचारियों पर हमला

यह पूरा मामला करतला क्षेत्र के जोगीपाली गांव का है। यहां जब वन विभाग ने सूचना के बाद दबिश दी तो कुछ ग्रामीण साल पेड़ को काटकर उसने खफाने की फिराक में ट्रैक्टर ट्रॉली में लोड कर रहे थे। वहीं जब पुलिस कार्रवाई के लिए आगे बढ़ी तो ग्रामीणों ने उनपर हमला कर दिया और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वन विभाग के कर्मचारी किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे और इसकी शिकायत उन्होंने थाने में की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

सूचना के बाद वन विभाग वे की थी छापेमारी

जानकारी के मुताबिक, रामपुर सर्किल परिक्षेत्र सहायक चमरू सिंह कवर और बीट गार्ड गजाधर राठिया की ड्यूटी कोरबा वनमंडल के करतला रेंज में हाथी की निगरानी में लगी थी। शुक्रवार रात उन्हें जानकारी मिली कि जोगीपाली गांव से लगे जंगल में साल लकड़ी की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद टीम ने मौके पर दबिश दी तो ग्रामीण साल पेड़ को काटकर उसने खफाने की फिराक में ट्रैक्टर ट्रॉली में लोड करते मिले।

मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

वन विभाग की टीम जब कार्रवाई के लिए आगे बढ़ी तो ग्रामीणों ने उनपर हमला कर दिया और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वन विभाग के कर्मचारी किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे और शनिवार को थाने पहुंचकर इसकी शिकायत उन्होंने थाने में की। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Next Story