Begin typing your search above and press return to search.

Korba News: शेयर में हार गया जमापूंजी, पत्नी व बेटी पर किया जानलेवा हमला, पत्नी की..

Korba News: कोरबा में कर्ज के बोझ तले दबे एक व्यक्ति ने अपने ही हाथें अपने घर को उजाड़ लिया। शेयर मार्केेट में घर की जमा पूंजी हारने के बाद जमनीपाली निवासी मनोज साहू ने पत्नी और बेटी पर चाकू से हमला कर जहर का सेवन कर ब्लेड से खुद को जख्मी कर लिया। वारदात में पत्नी की मौत हो गई जबकि बेटी और मनोज की हालत गंभीर बनी हुई है.

Korba News: शेयर में हार गया जमापूंजी, पत्नी व बेटी पर किया जानलेवा हमला, पत्नी की..
X
By Radhakishan Sharma

Korba News: कोरबा. कोरबा में कर्ज के बोझ तले दबे एक व्यक्ति ने अपने ही हाथें अपने घर को उजाड़ लिया। शेयर मार्केेट में घर की जमा पूंजी हारने के बाद जमनीपाली निवासी मनोज साहू ने पत्नी और बेटी पर चाकू से हमला कर जहर का सेवन कर ब्लेड से खुद को जख्मी कर लिया। वारदात में पत्नी की मौत हो गई जबकि बेटी और मनोज की हालत गंभीर बनी हुई है,जिन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है।

कोरबा में दर्री थाना क्षेत्र में शनिवार की तड़के एक ऐसी घटना सामने आई,जिसने सभी को हिलाकर रख दिया। जमनीपाली के इंदिरा नगर स्थित मोहन टाकिज के पास रहने वाले मनोज साहू नामक व्यक्ति ने चाकू से पत्नी और बेटियों पर ताबड़तोड़ हमला कर खुद भी जहर का सेवन कर लिया और ब्लेड से अपने आप को जख्मी कर लिया। वारदात में पत्नी सतरुपा की मौत हो गई जबकि एक बेटी और मनोज की हालत गंभीर बनी हुई है,जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है,कि टेलर का काम करने वाले मनोज साहू ने शेयर मार्केट में घर की सारी जमा पूंजी लगा रखी थी। शेयर मार्केट में घाटा होने के बाद वह कर्ज के बोझ तले दब गया था,और काफी परेशान रहने लगा था। इसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद होता था,जिसका परिणाम इस वारदात के रुप में सामने आया है।

शनिवार की सुबह 4 बजे यह घटना सामने आई,जिसके बाद मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। आस पास के लोग भी इस वारदत से सकते में आ गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिस कमरे में वारदात हुई उसी सील कर दिया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे तब कमरे को खोला गया,तब पूरा कमरे खून से लथपथ था। मौके से चाकू और कैंची बरामद की गई है,जिनमें खून लगा हुआ था। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बताया,कि मामले की जांच की जा रही है,जिसके बाद आगे कुछ कहा जा सकेगा।



एडिशनल एसपी कोरबा का कहना है कि मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर मृतिका के शव को पीएम के लिए रवाना कर दिया गया है। मनोज साहू के ठीक होने के साथ ही होश में आने पर उसका बयान लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Next Story