Begin typing your search above and press return to search.

Korba News: नशे में धुत 12 लड़कों ने युवक को बुरी तरह से पीटा, हाथ में जो आया उससे मारा, बीच में आने वाले को भी नहीं छोड़ा

Ladko Ne Ki Marpit: कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 12 से ज्यादा लड़कों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई (Ladko Ne Ki Marpit) कर दी। वहीं बचाव में आए एक और युवक को बुरी तरह से पीट दिया। इस मारपीट में एक की हालत गंभीर है, तो दूसरा घायल है। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Korba News: नशे में धुत 12 लड़कों ने युवक को बुरी तरह से पीटा, हाथ में जो आया उससे मारा, बीच में आने वाले को भी नहीं छोड़ा
X
By Chitrsen Sahu

Ladko Ne Ki Marpit: कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 12 से ज्यादा लड़कों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई (Ladko Ne Ki Marpit) कर दी। वहीं बचाव में आए एक और युवक को बुरी तरह से पीट दिया। इस मारपीट में एक की हालत गंभीर है, तो दूसरा घायल है। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

युवक को जो मिला उससे की पीटा

यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। यहां 12 से ज्यादा लड़कों ने एक युवक को बुरी तरह से पीटा। लाठी, डंडा, चेन और हॉकी स्टीक जो दिखा लड़कों ने युवक को उससे मारा। वहीं बीच बचाव करने आए एक और युवक को भी उन्होंने पीट दिया। इस मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं एक को मामूली चोटे आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बीच बचाव करने आए युवक को भी पीटा

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित की पहचान प्रकाश दास के रूप में हुई है, जो सीतामढ़ी स्टेशन रोड पर स्थित शनि मंदिर के पास राशन लेने आया था। इसी दौरान 12 से ज्यादा युवकों ने नशे की हालत में उसपर लाठी, डंडा, चेन और हॉकी स्टीक से जमकर पीट दिया। वहीं बीच बचाव करने आए एक युवक को भी उसने बुरी तरह से पीट दिया।

पुरानी रंजिश की बात कहकर की पिटाई

बताया जा रहा है कि शनि मंदिर के पास पहले दो युवकों के बीच विवाद हो रहा था, तभी मोती सागर पारा में रहने वाला एक युवक नशे में धुत 12 लड़कों को लेकर वहां पहुंचा और पुरानी रंजिश की बात करते हुए बीना जाने पहचाने प्रकाश दास को पीट दिया। वहीं जब एक अन्य युवक ने बीच बचाव किया तो उसे भी जमकर पीट दिया। इस मारपीट में प्रकाश दास गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।


Next Story