Begin typing your search above and press return to search.

Korba News: बेटा दोस्त के साथ चुरा लेता था सुस्की मछली: फिर करते थे शराब पार्टी, मां की शिकायत के बाद दोनों गिरफ्तार

Bete Par Machhali Chori Ka Arop: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने बेटे और उसके दोस्त पर घर से सुस्की मछली बेचकर शराब पीने का आरोप (Bete Par Machhali Chori Ka Arop) लगाया है। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

Korba News: बेटा दोस्त के साथ चुरा लेता था सुस्की मछली: फिर करते थे शराब पार्टी, मां की शिकायत के बाद दोनों गिरफ्तार
X

Korba News

By Chitrsen Sahu

Bete Par Machhali Chori Ka Arop: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने बेटे और उसके दोस्त पर घर से सुस्की मछली बेचकर शराब पीने का आरोप (Bete Par Machhali Chori Ka Arop) लगाया है। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

मां की शिकायत के बाद दोनों गिरफ्तार

यह पूरा मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है। यहां अपने बेटे और उसके दोस्त से परेशान एक महिला ने पुलिस से दोनों के खिलाफ शिकायत की है। महिला ने दोनों पर घर से सुस्की मछली बेचकर शराब पीने का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

घर से गायब मिली सुस्की मछली

रेलवे कॉलोनी बंद फाटक के पास रहने वाली पीर रोहीदास ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने दो बेटों के साथ रहती है और घूम-घूमकर मछली बेचने का काम करती है। महिला का आरोप है कि उसका छोटा बेटा अपने दोस्त के साथ घर से सुस्की मछली चुरा लेता है और शराब पी लेता है। 7 नवंबर को भी जब वह मछली बेचकर घर लौटी तो घर से सुस्की मछली गायब मिली। इसके बाद उसने पुलिस मे इसकी शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने भी महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरु की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि महिला का छोटा बेटा राजा रोहिदास अपने दोस्त शिवकुमार यादव के साथ मिलकर मछली चोरी किया करता था और उसे बेचकर शराब पीता था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

Next Story