Begin typing your search above and press return to search.

Korba News: कोयला चोरी करने गए दो की मौत, सुरंग के धसकने से दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Korba News: अवैध रूप से कोयला खनन कर रहे ग्रामीण खनन के लिए बनाए गए अवैध सुरंग के धसकने से दब गए। जिसके चलते दो ग्रामीणों की मौत हो गई। एक गंभीर हैं। और ग्रामीणों के दबे होने की आशंका है जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Korba News: कोयला चोरी करने गए दो की मौत, सुरंग के धसकने से दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
X
By Radhakishan Sharma

Korba News: कोरबा। कोरबा में गेवरा खदान में अवैध कोयला खनन करने गए ग्रामीणों के ऊपर मलबा धसक गया। ग्रामीणों ने अवैध खनन करने के लिए सुरंग बनाई थी। जिसके धसकने से कई ग्रामीण दब गए। हादसे में अब तक 2 ग्रामीणों की मौत की खबर मिल रही है। वहीं एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल भर्ती करवाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

एसईसीएल के गेवरा माइंस का सद्भभावना फेस हरदी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़पार से लगा हुआ है। यहां ग्रामीणों के द्वारा अवैध रूप से खनन किया जाता है। गांव से लगा होने की वजह से आसानी से ग्रामीण कोयले के बड़े-बड़े पत्थर निकाल कर तस्करी करते है। इसके लिए उन्होंने सुरंगनुमा स्थान बना दिया था। जिसमें से वह कोयला खदान से कोयला निकालते थे।

आज सुबह ग्रामीण फिर से कोयला खनन करने के लिए पहुंचे हुए थे। सुरंग में घुसकर कोयला खनन करने के दौरान सुरंग का ऊपरी हिस्सा धंस गया। जिसके चलते नीचे कोयला निकालने सुरंग में घुसे ग्रामीण दब गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलने पर एसईसीएल प्रबंधन और पुलिस के साथ ही जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू में जुट गए। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ भी खदान के आसपास जुट गई है।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दो ग्रामीणों के शव पाए गए। मृतकों के नाम विशाल यादव 18वर्ष और धनसिंह कंवर 24 वर्ष हैं। वहीं एक ग्रामीण को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल युवक का नाम साहिल धनवार 19 वर्ष है। और भी ग्रामीणों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन ने के साथ ही मौके पर मेडिकल टीमों को तैनात किया गया है। साथ ही जिला प्रशासन ने कई अस्पतालों को भी अलर्ट मोड़ पर रखा है। अभी और भी ग्रामीणों के दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू जारी है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story