Korba News: खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोर...नगदी सहित ढाई लाख के गहने किए पार, फ्रिज में रखा बासी खाना भी किया चट
Ghar Me Dhai Lakh Ki Chori: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पहले तो चोरों ने घर में लाखों की चोरी (Ghar Me Dhai Lakh Ki Chori) की। इसके बाद फ्रिज में रखा बासी खाना भी खा गए। चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर है।

Korba News
Ghar Me Dhai Lakh Ki Chori: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पहले तो चोरों ने घर में लाखों की चोरी (Ghar Me Dhai Lakh Ki Chori) की। इसके बाद फ्रिज में रखा बासी खाना भी खा गए। चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर है।
चोरी के बाद बासी खाने का उठाया लुफ्त
यह पूरा मामला CSEB चौकी क्षेत्र की है। यहां चोरों ने एक सूने घर को अपना निशाना बनाया है। उन्होंने न सिर्फ घर में इतमीनान से चोरी की बल्कि फ्रिज में रखे बासी खाने का भी लुफ्त उठाया। मकान मालिक जब घर लौटा तो उसे चोरी की जानकारी लगी। इसके बाद उन्होंने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई।
नगदी सहित ढ़ाई लाख के गहने किए पार
जानकारी के मुताबिक, मकान मालिक संजय केवट ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ बरपारा कोहड़िया की बाबाडेरा बस्ती में रहता है। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पारिवारिक जन्मदिन की पार्टी में जांजगीर चांपा गया था। वहीं जब वो जन्मदिन मनाकर वापस लौटे तो सारा सामान बिखरा मिला और अलमारी से 1 लाख नगद के साथ ही ढाई लाख के गहने भी गायब मिले। इतना ही नहीं फ्रिज में रखा बासी खाना भी वो खा गए।
आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घर में चोरी की भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान पता चला कि चोर घर के पीछे की खिड़की तोड़कर घर में घुसे थे। नगदी सहित गहने भी उन्होंने चुरा लिए और बाकी सामान बाड़ी में फेंककर फरार हो गए। फिलहाल शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
