Begin typing your search above and press return to search.

Korba News: ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी...बड़े कबाड़ व्यवसायी समेत तीन की मौत, तंत्र–मंत्र से पैसा 50 गुना करने के चक्कर में जहर खुरानी की आशंका

Korba News:–कोरबा के बड़े कबाड़ व्यवसायी समेत तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। तंत्र मंत्र के फेर में तीनों की जान जाने की आशंका है। बिलासपुर से पहुंचे बैगा और उसकी टीम ने पांच लाख रुपए को तंत्र– मंत्र से पचास गुना कर पचास करोड़ रुपए बना देने का दावा किया था। जिसके लिए कबाड़ व्यवसायी के फार्म हाउस में पूजा रखी गई थी। जहां कबाड़ व्यवसायी और उनके दोनों साथी मृत पाए गए। प्रारंभिक जांच में पुलिस को जहरखुरानी से मौत की जानकारी हाथ लगी है। आशंका जताई जा रही है कि किसी बहाने कबाड़ी और उसके साथियों को जहरीला पदार्थ सेवन करवा दिया गया। पुलिस ने चार संदेहियों को हिरासत में लिया है।

Korba News: ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी...बड़े कबाड़ व्यवसायी समेत तीन की मौत, तंत्र–मंत्र से पैसा 50 गुना करने के चक्कर में जहर खुरानी की आशंका
X
By Radhakishan Sharma

3 Logo Ki Hatya: कोरबा। बुधवार देर रात कोरबा शहर के बरबसपुर क्षेत्र के पास स्थित कबाड़ व्यापारी के फॉर्म हाउस में हुई कबाड़ व्यवसायी समेत तीन की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया। मृतकों में शामिल शहर के पुराने कबाड़ कारोबारी अशरफ मेमन चर्चित कबाड़ी है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन शवों को लेकर न्यू कोरबा हॉस्पिटल पहुंचे, जहां देखते ही देखते भीड़ उमड़ पड़ी और माहौल भारी तनाव में बदल गया। प्रथम दृष्टया रुपए पचास गुना करने के फेर में तंत्र– मंत्र करने के दौरान जहर खुरानी से मौत की जानकारी सामने आई है। पुलिस चार संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।

जहां यह घटना हुई, उस ठिकाने में लंबे समय से तंत्र-मंत्र से जुड़ी गतिविधियों की चर्चाएँ रही हैं। कहां जा रहा है कि जिस फॉर्म हाउस में यह घटना हुई वह कबाड़ व्यवसायी अशरफ मेनन का ही था। प्रारंभिक निरीक्षण में तीनों मृतकों के शरीर पर चोट और घाव के कई निशान मिले हैं, जो मामले को संदिग्ध बनाती है। पुलिस ने मौके से कुछ संदिग्ध वस्तुएँ बरामद की हैं और उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

हिरासत में चार संदिग्ध, पूछताछ जारी:

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस विभिन्न एंगलों से घटना की जांच कर रहे हैं,जिनमें तंत्र-मंत्र का कोई कृत्य,आपसी विवाद,आर्थिक लेन-देन, या फिर सुनियोजित हमला आदि हर पहलुओं पर जांच कर रही है।

परिजनों का आरोप,प्रताड़ना के बाद की गई हत्या:

अस्पताल में मौजूद परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तीनों को पहले निर्दयता से प्रताड़ित किया गया और फिर तंत्र-मंत्र के नाम पर किसी खतरनाक क्रिया को अंजाम दिया गया। अस्पताल परिसर में लोगों में आक्रोश भी देखने को मिला।

पोस्टमार्टम और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर होगा खुलासा:

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आएंगे। इसके साथ ही कॉल डिटेल रिकार्ड, डिजिटल लोकेशन, घटनास्थल के वैज्ञानिक साक्ष्य और बरामद सामग्री की जांच रिपोर्ट को भी मामले की दिशा तय करने में अहम माना जा रहा है।

पैसा पचास गुना करने के फेर में मौत की चर्चा:

अशरफ मेनन की गिनती जिले समेत आस पास के जिलों के बड़े कबाड़ व्यवसायी के तौर पर होती थी। प्रभावशाली और रसूखदार लोगों से उसके संबंध थे। घटना के संबंध में यह जानकारी सामने आ रही है कि बैगा ने पांच लाख को तंत्र–मंत्र से ढाई करोड़ करने का दावा किया था। इसी के तांत्रिक अनुष्ठान हेतु उरगा थाना क्षेत्र के कुदरी गांव स्थित अशरफ मेनन के फॉर्म हाउस में पूजा– पाठ रखी गई थी। यहां तंत्र– मंत्र करने के लिए बिलासपुर से बैगा और उसकी टीम आए हुए थे। आशंका जताई जा रही है प्रसाद या किसी रूप में कोई जहरीली चीज तीनों मृतकों को पिलाई गई जिसके चलते तीनों की जहर खुरानी से मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

सीएसपी बोले:

मामले की जानकारी लगने पर अस्पताल पहुंचे सीएसपी भूषण एक्का ने कहा कि "रात 12 बजे सूचना मिली कि तीन शव एनकेएच अस्पताल में गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पहुंचे हुए थे। अस्पताल आकर देखने पर पता चला कि तीनों की मौत हो गई है। प्रथम दृष्टया ज़हरखुरानी से मौत की आशंका है। घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है। विस्तृत जांच हेतु समय लगेगा।"

Next Story