कोरबा न्यूज़: जेल ब्रेक में बड़ा एक्शन, सहायक जेल अधीक्षक समेत 3 सस्पेंड...मचा हड़कंप
Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में जेल ब्रेक कांड में बड़ा एक्शन हुआ है। जेल में पदस्थ सहायक जेल अधीक्षक, समेत दो जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है।

Korba News: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में बड़ा एक्शन हुआ है। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुये सहायक जेल अधीक्षक विज्जयानंद और दो प्रहरी को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई कोरबा जेल की दीवार फांदकर चार कैदी के फरार होने के मामले में की गई है। बता दें कि फरार कैदियों की अभी तक के गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
मालूम हो कि 2 अगस्त शनिवार को जिला जेल कोरबा से चार कैदी जेल की दीवार फांदकर फारार हो गये। फरार कैदियों में तीन कोरबा और एक रायगढ़ का रहने वाला है। इस घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। जगह-जगह नाकेबंदी की गई, लेकिन कैदियों की अभी तक के गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
इधर, इस घटना के बाद बीते शनिवार को ही जेल डीजी हिमांशु गुप्ता कोरबा जेल पहुंचे थे। डीजी ने जेल का निरीक्षक किया और जेल में पदस्थ अधिकरियों व कर्मचारियों को लापरवाही पर कड़ा एक्शन लेने की बात कही थी। मामले में जेल की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही मानी गई। इस लापरवाही पर एक्शन लेते हुए सहायक जेल अधीक्षक विज्जयानंद सिंह और दो प्रहारियों को निलंबित कर दिया है।
इधर, जिले के एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने फरार कैदियों को खोजने वालों या पता बताने वालों के लिए 10 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। हालांकि घटना के चार दिनों बाद भी फरार चारों आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं पाई है। फिलहाल, आरोपियों की तलाश जारी है।
