Korba News: गर्लफ्रेंड का मर्डर, गला दबाकर उतारा मौत के घाट, बोला-सांप के काटने से गई जान...
Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में प्रेमिका की गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Korba News: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा पुलिस ने एक शातिर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गर्लफ्रेंड की हत्या कर पुलिस में सांप काटने से मौत की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का खुलासा हुआ।
घटना बालकोनगर थाना क्षेत्र की है। आरोपी का नाम सौरभ यादव है। आरोपी ने 22 जुलाई को 32 वर्षीय शांति चौहान की मौत सर्पदंश से होना बताकर रिपोर्ट दर्ज कराया था। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव परीक्षण में डाॅक्टर ने महिला की हत्या करने की बात कही। पोस्टमार्टम करने वाले डाॅक्टर ने बताया कि महिला की मृत्यू गला दबाकर की गई थी।
पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि घटना से पहले शिकायतकर्ता सौरभ यादव मृतिका के साथ था और शिकायत के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस ने संदेह के आधार पर सौरभ की तलाश की और उसे गिरफतार किया। कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतिका के साथ प्रेम संबंध था। मृतिका शादी करने का दबाव बना रही थी।
महिला के दबाव से परेशान होकर घटना वाले दिन आरोपी प्रेमी ने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी थी। फिर पकड़े जाने के डर से परिजन और पुलिस को सांप काटने से मौत की सूचना देकर फरार हो गया था। आरोपी ने हत्या करने की बात कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी सौरभ यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। हत्या के प्रकरण को सुलझाने मे निरीक्षक अभिनावकांत सिंह , सह• उप•निरी• धन्यजय जाटवर,आर• बुध्दु मधुकर,सलाहुद्दीन का विशेष योगदान रहा।
