Korba News: बीजेपी नेता की दबंगई, कार की बोनट पर केक रखकर तलवार से काटा, वीडियो वायरल...
Korba News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता का तलवार से केक काटते हुये वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में बीजेपी नेता कार की बोनट पर केक रखकर तलवार से काटते हुये दिख रहा है।

Korba News: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा से बीजेपी नेता का तलावार से केक काटते हुये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहे नेता का नाम बद्री अग्रवाल है। बीजेपी नेता बद्री भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भी है।
कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी को घेरा
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी को घेरते हुये जमकर कमेंट भी किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के नेता खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं, खुलेआम गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार कर रहे हैं। ऐसे नेताओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस ने बद्री अग्रवाल पर तत्काल कार्रवाई की मांग पुलिस से की है।
जानिए पूरा मामला
ये पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों बीजेपी नेता बंद्री अग्रवाल का जन्मदिन था। बद्री अपने साथियों के साथ मिलकर जन्मदिन मनाया था। इस दौरान बीजेपी नेता ने कार की बोनट पर केक रखकर तलवार से काट कर जन्मदिन सेलिब्रेट किया था।
केक काटने का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल पर रिकाॅर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने भी वायरल वीडियो पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। कोरबा पुलिस ने दावा किया है कि मामले में जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
होगी कार्रवाई
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने मीडिया को दिये वर्जन में बताया कि केक काटने वाले युवक की पहचान बद्री अग्रवाल के रूप में हुई है। वीडियो के आधार पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।
