Korba News: भीषण सड़क हादसाः एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, मवेशी से टकराई बाइक, रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे तीनों...
Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Korba News: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में तेज रफ्तार बाइक मवेशी से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपने रिश्तेदार के यहां खाना खाने गये थे। लौटते समये उनकी बाइक के सामने अचानक मवेशी आ गया। दर्दनाक हादसे में बाइक सवार तीनों की मौत हो गई।
घटना करतला पुलिस थाना क्षेत्र की है। मानिकपुर चौकी क्षेत्र के दादर के रहने वाले थे। शनिवार को अपने रिश्तेदार के घर कोटमेर रामपुर गये थे। खाना खाने के बाद रात में तीनों एक ही बाइक में सवार होकर दादर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी बाइक के सामने अचानक मावेशी आ गया और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। तीनों बाइक से उछल कर 10 फीट दूर जा गिरे।
भीषण हादसे में रामायण और सादराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सुख सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। तीनों मृतक मजदूरी का काम करते थे।
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की खबर के बाद दादर बस्ती में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर ये हादसा हुआ, वहां पर मवेशियों की भीड़ होती है। आये दिन हादसे होते रहते है। आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से सड़क पर बैठे मवेशियो को हटाने की मांग की है।
