Begin typing your search above and press return to search.

Korba Murder News: इसलिए युवती को उतारा मौत के घाट: I LOVE YOU कहना पड़ा भारी, पढ़िए खौफनाक मंजर के पीछे की पूरी कहानी

Korba Murder News: कोरबा में घर घुसकर हुए हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Korba Murder News: इसलिए युवती को उतारा मौत के घाट: I LOVE YOU कहना पड़ा भारी, पढ़िए खौफनाक मंजर के पीछे की पूरी कहानी
X
By Radhakishan Sharma

Korba Murder News: कोरबा। कोरबा में हुए हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे में ही सुलझा ली है । हत्याकांड के आरोपी राहुल जोगी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती के इकतरफा प्यार और बार बार आरोप के समक्ष प्यार के इजहार किया जाने से परेशान होकर आरोपी ट्रक ड्राइवर ने हत्या को अंजाम दिया था। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।

दीपका थाना क्षेत्र के नागिन झरोखी इलाके से यह दर्दनाक घटना सामने आई थी। यहां रहने वाले रामकुमार साहू (60)की इकलौती बेटी की हत्या हो गई। रामकुमार साहू और उनकी पत्नी रोजी–मजदूरी का काम करते हैं। 23 वर्षीय नम्रता उर्फ रानू साहू उनकी इकलौती बेटी थी। शुक्रवार को रामकुमार साहू और उनकी पत्नी रोजी–मजदूरी करने घर से बाहर गए हुए थे। जबकि उनकी बेटी रानू साहू घर पर अकेली थी।

शुक्रवार शाम 7 बजे के लगभग जब रामकुमार साहू और उनकी पत्नी कम कर घर वापस आए तो लहूलुहान अवस्था में जमीन पर रानू का शव पड़ा हुआ था। फर्श पर भी खून फैला था। बेटी का शव देख माता-पिता की चींखें निकल गई। रोने गाने की आवाज सुन पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी लगते ही पुलिस को सूचना दी गई।


सूचना मिलते ही दीपका पुलिस मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुलवाया गया। मौके पर पहुंचे घटना की रिपोर्ट मृतिका के पिता रामकुमार साहू पिता विलास राम साहू उम्र 60 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक एक नागिन झरोखी थाना दीपका ने दर्ज करवाई।

पुलिस मामले में दीप

दीपका थाना में अपराध क्रमांक 31/2026 धारा 103(1),331(8) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले में एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर एडिशनल एसपी लखन पटले और सीएसपी विमल पाठक के मार्गदर्शन में साइबर सेल और दीपका थाने की टीम तैयार की गई। प्रकरण में साक्ष्यों के आधार पर संदेही राहुल जोगी पिता परसन जोगी उम्र 25 वर्ष निवासी बांधाखार थाना पाली को दीपका के पास से पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने लोहे के कत्ता से हत्या करना स्वीकार कर लिया। उससे लोहे का कत्ता और हत्या के समय पहने गए कपड़े को जप्त किया गया।

इकतरफा प्यार में युवती ने गंवा दी जान

मिली जानकारी के अनुसार मृतका नम्रता उर्फ रानू और राहुल जोगी पिछले दो सालों से एक दूसरे से परिचित थे। राहुल जोगी ट्रक ड्राइवर है। नम्रता राहुल से एक तरफा प्यार करने लग गई थी। उसने कई बार राहुल के सामने अपने प्यार का इजहार किया पर राहुल उसे सिर्फ दोस्त मानता था। कल हत्या के दिन भी नम्रता ने राहुल को फोन कर आई लव यू कहा था। जिससे दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर गुस्साया राहुल लोहे का धारदार कत्ता लेकर नम्रता के घर पहुंच गया। घर में नम्रता को अकेली पा उसने ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और वहां से फरार हो गया। हत्या के बाद वह अपने ट्रक में सो रहा था। पुलिस ने उसे अपने ट्रक में सोते हुए गिरफ्तार किया। इकतरफा प्यार के चलते मामले में युवती ने अपनी जान गंवा दी।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story