Begin typing your search above and press return to search.

Korba Crime News: CG में रिटायर्ड ASI के घर चोरी, बेटा-बेटी की शादी के गहने ले उड़े चोर, चोरों की तलाश में CCTV खंगाल रही पुलिस

Retired ASI Ke Ghar Chori: कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चोरों ने रिटायर्ड ASI के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

Korba Crime News: CG में रिटायर्ड ASI के घर चोरी, बेटा-बेटी की शादी के गहने ले उड़े चोर, चोरों की तलाश में CCTV खंगाल रही पुलिस
X
By Chitrsen Sahu

Retired ASI Ke Ghar Chori: कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चोरों ने रिटायर्ड ASI के घर को अपना निशाना बनाया है। यहां चोरों ने धावा बोलकर 10 लाख रुपए से ज्यादा के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। क्षेत्र में रिटायर्ड ASI के घर चोरी से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।

चोरों ने रिटायर्ड ASI के घर को बनाया निशाना

यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। इलाके में चोरों के हौसले कितने बुलंद है इसका जीता जागता उदाहरण तब देखने को मिला, जब चोरों ने रिटायर्ड ASI के घर को ही अपना निशाना बना डाला और बेटा-बेटी की शादी के लिए रखे 10 लाख रुपए के गहने पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

10 लाख रुपए के गहने चोरों ने किए पार

जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड ASI गलेटबिन कुमार अपने परिवार के साथ CSEB कॉलोनी में रहता है। परिवार में किसी की मौत के कारण वह अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पिथौरा गांव गए हुए थे। शनिवार की रात जब वे घर पहुंचे, तो देखा की दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अलमारी से सोने-चांदी के गहने भी गायब है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए के आसपास आंकी गई है।

मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

रिटायर्ड ASI गलेटबिन कुमार ने बताया कि उसने अपनी बेटी और बेटा की शादी के लिए गहने रखे थे, जिसे अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरु कर दी है। चोरों की तलाश में पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। साथ ही जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है।

Next Story