Begin typing your search above and press return to search.

Korba Chori News: रिटायर्ड SECL कर्मी के घर चोरी: चोरों की हरकते CCTV में हुई कैद, शर्ट निकालकर की ऐसी हरकत

Chori Ki Ghatna CCTV Me Kaid: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में इन दिनों चोरों के हैसले बुलंद है। बिना पुलिस के डर से वह चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में चोरों ने रिटायर्ड SECL कर्मी के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने चोरी से पहले जो हरकते की है वह सीसीटीवी में कैद हो गई है।

Korba Chori News: रिटायर्ड SECL कर्मी के घर चोरी: चोरों की हरकते CCTV में हुई कैद, शर्ट निकालकर की ऐसी हरकत
X

Korba Chori News

By Chitrsen Sahu

Chori Ki Ghatna CCTV Me Kaid: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में इन दिनों चोरों के हैसले बुलंद है। बिना पुलिस के डर से वह चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में चोरों ने रिटायर्ड SECL कर्मी के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने चोरी से पहले जो हरकते की है वह सीसीटीवी में कैद हो गई है।

3 लाख नगद और 10 लाख के गहने किए पार

यह पूरा मामला मानिकपुरी चौकी क्षेत्र की है। 7 सितंबर की रात चोरों ने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था, घटना के 22 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बता दें कि 7 सितंबर की रात 3 चोरों ने रिटायर्ड SECL कर्मी रमाकांत शर्मा के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जहां से चोरों ने 3 लाख नगद और 10 लाख रुपए से ज्यादा के गहने पार कर लिए थे।

युवक ने अपने शर्ट से ढका कैमरा

चोरों ने चोरी से पहले जो हरकते की है वह वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दरअसल, पहले तो 3 अज्ञात आरोपी घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे, इसके बाद वहां लगे सीसीटीवी से बचने के लिए एक युवक ने अपना शर्ट निकाल लिया और उस शर्ट से कैमरे को ढक दिया। इसके बाद घर में घुसकर अलमारी तोड़कर 3 लाख नगद और 10 लाख रुपए से ज्यादा के गहने पर हाथ साफ कर दिया था।

घटना के 22 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

घटना के वक्त रिटायर्ड SECL कर्मी रमाकांत शर्मा अपनी पत्नी के साथ पूणे गए हुए थे। वहां से लौटने के बाद उन्हें अपने घर में हुए चोरी के बारे में पता चला, इसके बाद इसकी शिकायत थाने में की गई। घटना के 22 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। रिटायर्ड SECL कर्मी ने इसकी शिकायत कोरबा पुलिस अधिक्षक और कोरबा सिएसपी से कर दी है।

Next Story