Begin typing your search above and press return to search.

Korba BJP Leader Murder News: भाजपा नेता हत्याकांड: मुख्य आरोपी मुश्ताक अहमद समेत चार आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी नाबालिग,दो बार पहले भी की थी हत्या की कोशिश

Korba BJP Leader Murder News: भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी से भाजपा नेता की पूर्व में हाथापाई भी हुई थी। पिछले एक सप्ताह से आरोपी हत्या की फिराक में थे और दो बार मौका पाने से चूक चूके थें।

Korba BJP Leader Murder News: भाजपा नेता हत्याकांड: मुख्य आरोपी मुश्ताक अहमद समेत चार आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी नाबालिग,दो बार पहले भी की थी हत्या की कोशिश
X
By Radhakishan Sharma

Korba BJP Leader Murder News: कोरबा। भाजपा नेता और जनपद सदस्य अक्षय गर्ग की हत्या के मामले को कोरबा पुलिस ने 24 घंटे में ही सुलझा लिया है। मामले में मुख्य आरोपी मुश्ताक अहमद समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग हैं। मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी मुस्ताक अहमद ने राजनैतिक रंजिश और इलाके में अपना वर्चस्व कम होने तथा व्यावसायिक प्रतिद्वंदिता के चलते भाजपा नेता की हत्या की है। भाजपा नेता और मुख्य आरोपी मुस्ताक अहमद के बीच पूर्व में हाथपाई भी हो चुकी हैं। आरोपियों ने एक हफ्ते में पहले भी दो बार भाजपा नेता की हत्या के लिए घात लगाया था पर वह असफल रहे थे। जल्द ही पुलिस प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा करेगी। मामला जटगा थाना क्षेत्र का है।

वहीं भाजपा नेता अक्षय गर्ग का आज पुलिस सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार हुआ। कल हमलावरों ने उनकी हत्या कर दी थी। कटघोरा के मालदा घाट में अंतिम संस्कार के दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने घटनास्थल में कैंप किया हुआ था। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। जल्द ही पुलिस हत्याकांड का खुलासा करेगी।

कटघोरा के कारखाना मोहल्ला निवासी अक्षय गर्ग (49) पिता राधेश्याम गर्ग जनपद सदस्य और भाजपा नेता थे। वे पूर्व में जनपद उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। साथ ही वे ठेकेदारी भी करते थे। कल सुबह वे अपनी इनोवा गाड़ी से कटघोरा से 25 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम केसलपुर गए हुए थे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का ठेका लिया हुआ था। जिसके निरीक्षण के लिए वे गए थे। जैसे ही वे सुबह दस बजे साइट पहुंचे और गाड़ी से उतरे पीछे से एक सफेद कार में सवार चार हमलावर आए और उनमें से दो कुल्हाड़ी और चाकू लेकर उतरे तथा अक्षय गर्ग पर ताबड़तोड़ वार कर फरार हो गए।

इस हमले से बचने का अक्षय गर्ग ने प्रयास भी किया, जिसके चलते उनके हाथ की उंगली कट कर अलग हो गई। यह हमला मजदूरों के सामने ही हुआ। जिस समय हमला हुआ उस समय सड़क निर्माण में लगे मजदूर वहां उपस्थित थे। मजदूरों की उपस्थिति का भी डर हमलावरों को नहीं था। हमला कर हमलावर कार से फरार हो गए। मजदूरों ने डायल 112 को बुलवाकर अक्षय अग्रवाल को अस्पताल पहुंचाया पर रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

हमले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने जमा हो गए। व्यापारियों ने घटना के विरोध में अपनी दुकानें बंद कर दी और घटना का विरोध जताया। घटना की सूचना मिलने पर कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के अलावा रेंज आईजी संजीव शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए थे। तत्काल जिले भर में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। देर रात होते–होते घटना में प्रयुक्त कार पुलिस ने बरामद कर ली।

वहीं शव को पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। आज भाजपा नेता के अंतिम संस्कार में भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी पूर्व महापौर जोगेश लांबा और भाजपा के प्रतिनिधि शामिल हुए।

वहीं पुलिस के लगभग 50 अधिकारी– कर्मचारियों की टीम ने घटनास्थल पर ही कैंप कर हत्या की जांच शुरू की।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सिद्धार्थ तिवारी और आईजी संजीव शुक्ला जांच की निगरानी कर रहें थे। जिसके चलते 24 घंटे में ही आरोपी गिरफ्तार हो गए।

दो बच्चों के सर से उठा पिता का साया

अक्षय गर्ग की पत्नी का नाम संगीता गर्ग हैं। उनकी एक पुत्री नैना पुणे में बीसीए की पढ़ाई कर रही हैं और बेटा आयुष्मान आठ साल का है। बेटी पिता की हत्या की सूचना पाकर देर रात तक घर पहुंच गई थी। वही उनका भाई अभय गर्ग भी ठेकदारी में उनकी मदद करता था।


राजनीतिक और व्यावसायिक प्रतिद्वंदिता के चलते हत्याकांड को दिया अंजाम

1. मिर्जा मुश्ताक अहमद पिता महमूद अहमद उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मलदा घटना का मुख्य आरोपी है। हत्या की बनाई योजना और पहला वार किया।

2. विश्वजीत ओग्रे पिता स्व. नागेन्द्र ओग्रे उम्र 21 वर्ष निवासी सिघिया कोरबी ने मिर्जा मुश्ताक का मुख्य सहयोगी है। इसी ने टंगिया से अक्षय गर्ग के सिर पर जानलेवा वार किया।

3. गुलशन दास पिता त्रिभुवन दास उम्र 26 वर्ष निवासी मलदा द्वारा मृतक अक्षय गर्ग की रेकी की जा रही थी और जानकारी मुश्ताक को दे रहा था।

4. विधि से संघर्षरत बालक

हत्या का कारण

व्यवसायिक प्रतिद्वंतता

आरोपी मिर्जा मुश्ताक अहमद क्षेत्र में ठेकेदारी का काम करना चाहता था किंतु मृतक अक्षय गर्ग के प्रभाव से आरोपी उक्त क्षेत्र मे ठेका नहीं ले पा रहा था।

राजनीतिक प्रतिद्वंदिता

जनपद पंचायत चुनाव में मृतक अक्षय गर्ग एवं आरोपी मिर्जा मुश्ताक अहमद के बीच सीधी चुनावी टक्कर थी, इस दौरान दोनों के बीच वाद–विवाद भी जमकर हुआ था। हत्या के पीछे चुनावी रंजिश को भी बड़ा कारण माना जा रहा है।

3. आरोपी मिर्जा मुश्ताक अहमद ने सड़क निर्माण में अनियमितता पर निगरानी रखने के लिए प्रगति पथ संस्था बनाया था।

4. मृतक अक्षय गर्ग क्षेत्र क्रमांक 18 बिंझरा जनपद मे चुनाव जाने के पश्चात आरोपी मिर्जा मुश्ताक अहमद का उस क्षेत्र से सामाजिक प्रभाव में कमी आई।

यह हुई जप्ती

विवेचना के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की टंगिया, लोहे का चापड़, चार पहिया वाहन (क्रमांक CG 12 BF 4345), घटना समय पहने कपड़े, मोबाइल फोन एवं अन्य साक्ष्य जप्त किए गए हैं। उक्त प्रकरण में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Next Story