Kondagaon News: कांग्रेस महिला नेत्री लापता, इलाज कराने की बात कहकर घर से निकली थी, फिर वापस नहीं लौटी, पति ने दर्ज कराई शिकायत...
Kondagaon News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में कांग्रेस महिला जनपद पंचायत सदस्य के लापता होने से हड़कंप मच गया है। अस्पताल जाने के नाम पर घर से निकली थी, जिसके बाद वापस नहीं लौटीं। अब महिला नेत्री का मोबाइल भी बंद आ रहा है। जनपद सदस्य के पति ने पत्नी के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है।

Kondagaon News: कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में कांग्रेस नेत्री रैयमती कोर्राम अचानक लापता हो गई। 9 दिन पहले घर से अस्पताल जाने के लिए निकली थी, जिसके बाद वापस घर नहीं लौटीं। अब जनपद सदस्य रैयमती कोर्राम का मोबाइल भी बंद आ रहा है। पति ने अनहोनी की आशंका जताते हुये पत्नी के गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
दरअसल, फरसगांव जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 8 से रैयमती कोर्राम सदस्य हैं। 9 जुलाई की दोपहर 3 से 4 बजे के बीच घर से निकली थी। परिजनों ने जब फोन कर उनसे जानकारी ली तो उन्होंने जिला अस्पताल उपचार के लिए जाने की बत कही। रात होने के बाद भी जब रैयमती कोर्राम नहीं लौटी तो परिजनों ने उन्हें फिर से फोन लगाया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ आया। इस बीच परिजनों ने रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन कही कोई पता नहीं चला।
काफी खोजबीन के बाद भी खबर नहीं चलने पर अब परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस रैयमती कोर्राम के मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश कर रही है। साथ ही परिजनों और जिला अस्पताल के डाॅक्टरों से भी पूछताछ कर रही है।
