Begin typing your search above and press return to search.

Kondagaon Murder News: फिल्म दृश्यम की तर्ज पर मां-बेटे का मर्डर...पति ही निकला हत्यारा, 7 आरोपी गिरफ्तार

Maa Bete Ki Hatya: कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से फिल्म दृश्यम की तर्ज पर हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी और 3 साल के बेटे की हत्या (Maa Bete Ki Hatya) कर दी। इसके बाद पुलिस को गुमराह करता रहा। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में पति सहित 7 आरोपियों गिरफ्तार किया है।

Kondagaon Murder News: फिल्म दृश्यम की तर्ज पर मां-बेटे का मर्डर...पति ही निकला हत्यारा, 7 आरोपी गिरफ्तार
X

Kondagaon Murder News

By Chitrsen Sahu

Maa Bete Ki Hatya: कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से फिल्म दृश्यम की तर्ज पर हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी और 3 साल के बेटे की हत्या (Maa Bete Ki Hatya) कर दी। इसके बाद पुलिस को गुमराह करता रहा। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में पति सहित 7 आरोपियों गिरफ्तार किया है।

पति सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

यह पूरा मामला फरसागांव थाना क्षेत्र का है। यहां एक महीने से लापता मां-बेटे के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में महिला के पति सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने मां-बेटे की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। साथ ही फिल्म दृश्यम की तर्ज पर पुलिस को गुमराह भी किया।

20 नवंबर से लापता हुए थे मां-बेटे

बता दें कि गुहाबोण्ड गांव स्थित अपने ससुराल में रहने वाली भगवती सेठिया अपने तीन साल के बच्चे के साथ 20 नवंबर से लापता थी। भगवती के मायके वालों को 3 दिसंबर को जब उनके लापता होने की जानकारी मिली, तो उन्होंने 6 दिसंबर को थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को शुरु से ही पति सहित उसके ससुराल वालों पर शक था।

मामले की जांच जारी- SDOP

पुलिस ने जब शक के आधार पर महिला के पति रोहित सेठिया को अपनी हिरासत में लिया,तो उसने पूछताछ में बताया कि अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसने हत्या की इस घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद से वो पुलिस को फिल्म दृश्यम की तर्ज पर गुमराह करता रहा। आखिरकार पुलिस ने रोहित सेठिया उसकी मां, पिता, भाई, मामा, दोस्त सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले का खुलासा करते हुए SDOP का कहना है कि जांच जारी है। आगे और भी आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।

Next Story