Khairagarh Crime News: 9 मामलों का पर्दाफाश कर पुलिस ने एक दर्जन आरोपियों को किया गिरफ्तार, सोने-चांदी के जेवर बरामद...
Khairagarh Crime News: ग्रामीण क्षेत्र के सूने मकानों को निशाना बना पिछले 4 महीनों से चोरी और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले ग्रहों के एक दर्जन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से सोने– चांदी के जेवर ,मोबाइल फोन और चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिलें भी जप्त की गई हैं।

Khairagarh Crime News: खैरागढ़। गंडई और छुईखदान थाना क्षेत्र में बीते चार महीनों से हो रही चोरी और नकबजनी की घटनाओं का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। कबीरधाम पुलिस ने एक अंतरजिला चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 11 लाख 30 हजार रुपये का माल जब्त किया गया है, जिसमें सोने-चांदी के जेवर, मोबाइल फोन और चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल शामिल हैं।
आज पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी लक्ष्य शर्मा ने बताया कि गंडई और छुईखदान थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में बीते चार महीने के दौरान लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। गिरोह के सदस्य रात में ग्रामीण क्षेत्रों के सूने और बुजुर्गों के मकानों को निशाना बनाते थे। वे ताले तोड़कर जेवर और नगदी की चोरी करते थे। जांच के दौरान पुलिस को गिरोह के संचालन का तरीका समझ में आया, जिसके आधार पर स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के बाद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में सभी ने अपराध करना स्वीकार किया। पकड़े गए आरोपी दुर्ग, कबीरधाम और बेमेतरा जिले के रहने वाले हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आठ लाख रुपये कीमत के सोने के जेवर, डेढ़ लाख के चांदी के गहने, तीन मोटरसाइकिल कीमत करीब डेढ़ लाख और चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं। कुल बरामदगी 11 लाख 30 हजार रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ अन्य जिलों में भी चोरी के मामले दर्ज होने की जानकारी मिल रही है। इस संबंध में आगे जांच की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
अशोक पारधी पिता रूपराम पारधी(35) निवासी ग्राम कुकुरमुड़ा बाजार अतरिया, थाना खैरागढ़, जिला - कबीरधाम
दुर्गेश पारधी पिता कृष्णा पारधी(20) निवासी ग्राम कुकुरमुड़ा बाजार अतरिया, थाना खैरागढ़, जिला कबीरधाम
जितेंद्र पारधी पिता बबला पारधी(30) निवासी:0 ग्राम सोहागपुर, थाना परपोड़ी, जिला बेमेतरा
दुखहरण पारधी पिता अलकू पारधी(40) निवासी ग्राम ढोलिया कन्हार, थाना खैरागढ़, जिला - कबीरधाम (केसीजी)
मंगल पारधी पिता हेमसिंह पारधी(35) निवासी ग्राम सेमरिया, पुलिस चौकी खंडसरा, थाना बेमेतरा, जिला - बेमेतरा
प्रकाश पारधी पिता शिवसिंह पारधी(20) निवासी ग्राम सेमरिया, पुलिस चौकी खंडसरा, थाना बेमेतरा, जिला - बेमेतरा
राजू पारधी पिता बलीराम पारधी(42) निवासी कुसमी बहेरा, जिला - बेमेतरा
रंजीत पारधी पिता मोजीराम पारधी(20) निवासी ग्राम सेमरिया, पुलिस चौकी खंडसरा, थाना बेमेतरा, जिला - बेमेतरा
अजूबा पारधी पिता रामारायण पारधी(28) निवासी घटियाखुर्द, थाना नंदिनी, जिला - दुर्ग
गुलाब पारधी पिता दशरथ पारधी(19) निवासी ग्राम सोहागपुर, थाना परपोड़ी, जिला - बेमेतरा
बगदी उर्फ फूलचंद पारधी पिता सूरजलाल पारधी(55) निवासी राजपुर, थाना धमधा, जिला - दुर्ग
भागवत पारधी पिता लल्लू पारधी(48) निवासी ग्राम खजरी, थाना खैरागढ़, जिला - कबीरधाम (केसीजी)
