Begin typing your search above and press return to search.

Agra Dharmantaran: 'केरल स्टोरी' की तर्ज पर दो बहनों का धर्मांतरण! दोस्त ने किया ब्रेनवॉश, निकाह की थी तैयारी, जानिए कैसे AK 47 ने खोले राज

Do Bahno Ka Dharmantaran: आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिलें से गायब हुई दो सगी बहनों की रहस्यमयी कहानी ने एक बड़ा मोड़ ले लिया है। इस मामले में पुलिस की तफ्तीश के बाद जबरण धर्मातरण के संगठित गिरोह का खुलासा हुआ है। इस पूरे घटनाक्रम में जो खुलासे हुए हैं वो बेहद चौंकाने वाले हैं।

केरल स्टोरी की तर्ज पर दो बहनों का धर्मांतरण! दोस्त ने किया ब्रेनवॉश, निकाह की थी तैयारी, जानिए कैसे AK 47 ने खोले राज
X
By Chitrsen Sahu

Do Bahno Ka Dharmantaran: आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिलें से गायब हुई दो सगी बहनों की रहस्यमयी कहानी ने एक बड़ा मोड़ ले लिया है। इस मामले में पुलिस की तफ्तीश के बाद जबरण धर्मातरण के संगठित गिरोह का खुलासा हुआ है। जिन्होंने केरल स्टोरी की तर्ज पर दोनों बहनों का धर्मांतरण कर दिया था। इस पूरे घटनाक्रम में जो खुलासे हुए हैं वो बेहद चौंकाने वाले हैं।

AK 47 के साथ लगाई प्रोफाइल फोटो

पंजाबी बाजार इलाके के पंजाबी परिवार की दो बहनें 24 मई को घर से बिना बताए निकल गई थी। दोनों बहनों के अचानक लापता होने से परिजन और इलाके के लोग सकते में आ गए थे। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने बहनों की तलाश में सोशल मीडिया की मदद ली। बड़ी बहन के प्रोफाइल पर AK 47 वाली प्रोफाइल फोटो ने पुलिस को चौंका दिया। इससे मामले की गंभीरता का अंदाजा हुआ।

ऐसे शुरु हुआ धर्मांतरण का खेल

बड़ी बहन की पहचान 2020 में जम्मू कश्मिर की एक युवती साइमा उर्फ खूशबू से हुई थी। वहीं से धर्मांतरण की प्रक्रिया की शुरुआत हुई। बाद में दोनों के बहनों को दिल्लि होते हुए कोलकाता पहुंचाया गया। कोलकाता में दोनों बहनों का नाम बदलकर बड़ी को अमीना और छोटी को जोया बना दिया गया। दोनों को मुस्लिम बस्ती में छिपाकर रखा गया था। वहीं गिरोह के सदस्य दोनों बहनों का मुस्लिम युवकों से निकाह कराने की तैयारी कर रहे थे । यह योजना पूरी हो जाती तो उनका वापस लौटाना बेहद मुश्किल हो जाता।

पुलिस की हिरासत में 10 आरोपी

वहीं जब पुलिस कोलकाता पहुंची तो दोनों बहनें बुर्का पहने मिलीं। स्थानीय लोगों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन टीम ने साहस दिखाते हुए बहनों को बरामद किया। धर्मातरण में शामिल पूरे नेटवर्क को उजागर करते हुए पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें कोलकाता का रहने वाला रीत बनिक उर्फ मोहम्मद इब्राहिम भी शामिल है।

पहले भी गायब हो चुकी है बड़ी बहन

मामला इतना गंभीर हो गया था कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, DGP राजीव कृष्ण और एलीजी लॉ एंड ऑर्जर अमिताभ यश तक पहुंच गया। जिसके बाद उन्होंने इसकी निगरानी शुरु कर दी थी। वहीं परिजनों ने बताया कि 2021 में भी बड़ी बहन जम्मू जाकर गायब हो गई थी, लेकिन पुलिस की मदद से वापस लाई गई थी। तब भी धर्मांतरण के संकेत मिले थे। इधर बेटियों की सकुशल वापसी के बाद परिवार ने राहत की सांस ली है, लेकिन पूरे क्षेत्र में कट्टरता, ब्रेनवॉश और जबरन धर्मांतरण को लेकर गुस्सा और दहशत का माहौल है।

Next Story