Begin typing your search above and press return to search.

Karnatak News : अब कैंसर बनी हत्या की वजह... बीमारी, धोखा फिर मौत... जानिए प्यार से मौत तक की अनोखी दास्तां

Karnataka News : मामला ऐसा है कि प्रेमिका वरुशिता को जब प्रेमी चेतन के कैंसर होने की बात पता चली तो उसने उसे धोखा दे दिया, फ़िर गुस्साए कैंसर पीड़ित प्रेमी ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

Karnatak News : अब कैंसर बनी हत्या की वजह... बीमारी, धोखा फिर मौत... जानिए प्यार से मौत तक की अनोखी दास्तां
X
By Meenu Tiwari

Karnataka murder News : कर्नाटक में एक ऐसी घटना सामने आई है कि इंसानियत ही झकझोर हो जाएगी। ये मामला ही ऐसा है कि सबके होश उड़ जाए। यहां कैंसर की वजह से हत्या हो गई। चलिए जानते हैं फिर क्या है मामला.

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में 19 साल की कॉलेज छात्रा वरुशिता के.टी. की जली हुई लाश NH-48 पर मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की, तो एक ऐसी कहानी सामने आई, जो प्यार, धोखे और बीमारी से भरी थी.

मामला ऐसा है कि प्रेमिका वरुशिता को जब प्रेमी चेतन के कैंसर होने की बात पता चली तो उसने उसे धोखा दे दिया, फ़िर गुस्साए कैंसर पीड़ित प्रेमी ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

वरुशिता और चेतन की प्रेम कहानी सोशल मीडिया से शुरू हुई थी. चेतन एक मल्टी-नेटवर्किंग फर्म में काम करता था और उसने वरुशिता को नौकरी दिलाने का वादा भी किया था. दोनों के बीच प्यार गहरा रहा था, लेकिन तभी चेतन को स्टेज-3 कैंसर का पता चला. इस खबर ने दोनों के रिश्ते में दरार डाल दी. कैंसर की वजह से चेतन और वरुशिता के बीच दूरियां बढ़ने लगीं. वरुशिता ने इस दौरान किसी और लड़के के साथ रिश्ता बन गया. चेतन को यह बात पता चली, तो वह गुस्से से भर गया.

जांच में पता चला कि वरुशिता उस समय 8 महीने की गर्भवती थी. उसका नया रिश्ता चेतन को बिल्कुल पसंद नहीं आया. वरुशिता के परिवार ने चेतन से शादी की बात की, लेकिन चेतन ने इससे इनकार कर दिया. इसके बजाय, उसने वरुशिता की हत्या की साजिश रच डाली.


17 अगस्त को चेतन ने वरुशिता को गोनार के पास एक सुनसान जगह पर बुलाया. वह पहले से ही पेट्रोल लेकर आया था. वहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ और चेतन ने गुस्से में आकर वरुशिता का गला घोंट दिया. इसके बाद उसने लाश को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की. मंगलवार को दो लोगों ने वहां अधजली लाश देखी और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और चेतन को हत्यारा पाया. वरुशिता की हत्या के बाद चित्रदुर्ग में लोग सड़कों पर उतर आए और न्याय की मांग करने लगे. वरुशिता की मां का कहना है कि अगर उन्हें बेटी के रिश्ते और चेतन की बीमारी की जानकारी होती, तो वह इस मामले को सुलझाने की कोशिश करतीं.

Next Story