Kanker News: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा से करता रहा रेप, तीन अरेस्ट
Kanker News: नाबालिग छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर डेढ़ महीने से छात्रा से दुष्कर्म करता रहा। इस काम में उसके दो साथियों ने भी सहयोग दिया। नाबालिक छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Kanker News: कांकेर। नाबालिग के कपड़े उतरवा अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ माह तक रेप करते रहा। पीड़िता से 6 हजार रूपये भी वसूल लिया। इस काम में मुख्य आरोपी का उसके दो अन्य साथियों ने सहयोग किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग है। घटना पखांजूर थाना क्षेत्र का है।
मुख्य आरोपी 20 वर्षीय महेंद्र बाइन की थाना क्षेत्र के नाबालिग छात्रा से दोस्ती थी। छात्रा को महेंद्र बाइन अपनी बाइक में घूमने के बहाने 17 दिसंबर 2024 को यशवंत नगर नदी किनारे लेकर गया था। यहां उसने छात्रा से जबरदस्ती दुष्कर्म किया । यहां उसके दो साथी भी मौजूद थे, जिन्होंने पीड़िता का अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पिछले डेढ़ माह से महेंद्र गाइन छात्रा का रेप कर रहा था। पीड़िता को डरा धमका कर आरोपी ने 6 हजार रुपए भी ऐंठ लिए।
छात्रा डर के कारण घटना की जानकारी किसी को नहीं दी थी। आरोपी की ज्यादती बढ़ गई तो उसने परेशान होकर अपनी मां को आपबीती दी। नाबालिग को लेकर उसकी मां पखांजूर थाना पहुंची। घटना की शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 64(1),351(2),308(2),3(5) बीएनएस पॉक्सो एक्ट के तहत अपराधन दर्ज कर मामले को जांच में लिया।
एसएसपी इंदिरा कल्याण इलेसेला ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पखांजूर एसडीओपी रवि कुजूर को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसडीओपी रवि कुजूर ने टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पत्तासाजी शुरू की। सबसे पहले मुख्य आरोपी महेंद्र गाइन (20) को हिरासत में लिया गया। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।
आरोपी से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर उसके एक अन्य साथी प्रसनजीत ढाली (20) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी यशवंत नगर के रहने वाले हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। दो आरोपियों को अदालत के आदेश पर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया। वहीं नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया।