Begin typing your search above and press return to search.

Kanker News: प्रेमी को बाइक दिलाने गर्लफ्रेंड ने की चोरी, दो लाख का माल जब्त...

Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर पुलिस ने प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है। युवती और उसका प्रेमी नई बाइक खरीदने के लिये चोर बन बैठै थे। पुलिस ने दोनों के कब्जे से दो लाख का माल बरामद किया है।

Kanker News: प्रेमी को बाइक दिलाने गर्लफ्रेंड ने की चोरी, दो लाख का माल जब्त...
X
By Sandeep Kumar

Kanker News: कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के हल्बा क्षेत्र में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में प्रेमी जोड़े को चोरी के माल साथ गिरफ्तार किया है। युवती ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि प्रेमी के पास बाइक नही थी, बाइक दिलाने के लिए उसके साथ मिलकर चोरी की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 2 लाख का माल जब्त किया है।

दरअलस, घटना 9 अगस्त की है। 9 अगस्त को डूूमरपानी निवासी कन्हैया पटले ने चौकी हल्बी में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने बताया कि घटना वाली रात 8 बजे घर लौटने पर उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। कमरे के अंदर सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी में रखी नगदी, सोने-चांदी के जेवरात समेत 2 लाख का माल गायब था।

पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लिया और जांच शुरू की। सीसीटीवी में घटना स्थल के पास दो संदिग्ध देखे गये। दोनों की तलाश कर गिरफ्तार किया गया। दोनों ने पूछताछ में चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 95 हजार नगदी और ज्वेलरी को बरामद कर लिया है।

युवती ने बताया कि बाॅयफ्रेंड के पास बाइक नहीं थी, नई बाइक खरीदने के लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी। इसलिए दोनों ने रिश्तेदार के घर चोरी की योजना बनाई। प्लानिंग के तहत ही दोनों ने घटना को अंजाम दिये थे। पुलिस ने दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story