Begin typing your search above and press return to search.

Kanker Crime News: सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी...ठगों ने युवती को लगाया 7.24 लाख का चूना, एक आरोपी गिरफ्तार, जानिए कैसे बनाया ठगी का शिकार

Sarkari Naukari Lagane Ke Nam Par Thagi: कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से ठगी का एक मामला सामने आया है, जहां नौकरी लगाने के नाम पर युवती से लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से ठगी के पैसों से खरीदी कार और मोबाइल को बरामद किया गया है।

Kanker Crime News: सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी...ठगों ने युवती को लगाया 7.24 लाख का चूना, एक आरोपी गिरफ्तार, जानिए कैसे बनाया ठगी का शिकार
X

Kanker Crime News

By Chitrsen Sahu

Sarkari Naukari Lagane Ke Nam Par Thagi: कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से ठगी का एक मामला सामने आया है, जहां नौकरी लगाने के नाम पर युवती से लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से ठगी के पैसों से खरीदी कार और मोबाइल को बरामद किया गया है।

सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी

यह पूरा मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है। यहां की एक युवती को ठग ने सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया और उससे 7 लाख 24 हजार रुपए ठग लिए। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने ठगी के पैसों से कार और मोबाइल खरीद लिए थे, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

दो आरोपियों ने बनाया ठगी का शिकार

दरअसल, भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के संबलपुर गांव मे रहने वाली डिम्पल मानिकपुरी ने 11 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी। थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए उसने बताया कि अर्जुनदास महंत और श्याम ने उसे सरकरी नौकरी लगाने का झांसा दिया और 3 अक्टूबर 2023 से 16 अगस्त 2024 के बीच में उससे 7 लाख 24 हजार रुपए की ठगी की। बताया जा रहा है कि पीड़िता दो साल से नौकरी लगाने या फिर पैसा वापस करने की गुहार लगाते रही, लेकिन आरोपी आनाकानी करते रहे। नौकरी नहीं मिलने और पैसा वापस नहीं करने के बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में की।

एक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

शिकायत के दर्ज होते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी। इसी के साथ ही पुलिस ने आरोपी अर्जुनदास महंत को गौरेला पेंड्रा मरवाही से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने ठगी के पैसों से कार और मोबाइल खरीद लिए थे, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं दूसरे आरोपी की तलाश शुरु कर दी गई है।

Next Story