Begin typing your search above and press return to search.

Kanker Crime News: चोरी के नोट निकले नकली: खपाने की फिराक में धरे गए नाबालिग, कब्जे से 100-100 के 53 नकली नोट बरामद

100 Ke Nakli Note Bramad: कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर पुलिस ने दो नाबालिक को पकड़ा है, जो शहर में नकली नोट खपाने की फिराक में घुम रहे थे। जिनके कब्जे से 100-100 रुपए के 53 नकली नोट बरामद की गई है। दोनों नाबालिग ने इस मामले में जो खुलासे किए हैं वो चौंकाने वाले हैं।

Kanker Crime News: चोरी के नोट निकले नकली: खपाने की फिराक में धरे गए नाबालिग, कब्जे से 100-100 के 53 नकली नोट बरामद
X

Kanker Crime News

By Chitrsen Sahu

100 Ke Nakli Note Bramad: कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर पुलिस ने दो नाबालिक को पकड़ा है, जो शहर में नकली नोट खपाने की फिराक में घुम रहे थे। जिनके कब्जे से 100-100 रुपए के 53 नकली नोट बरामद की गई है। दोनों नाबालिग ने इस मामले में जो खुलासे किए हैं वो चौंकाने वाले हैं।

100-100 रुपए के 53 नकली नोट बरामद

दरअसल, यह पूरा मामला कांकेर थाना क्षेत्र की है, जहां से पुलिस ने दो नाबालिकों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से 100-100 रुपए के 53 नकली नोट बरामद की गई है। दोनों नाबालिक बाजार में नकली नोटों को खपाने के लिए घुम रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों जब एक घर में चोरी करने घुसे थे, वहीं से ये नोट मिले थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

नोट रखकर दुकान दुकान घुम रहे थे नाबालिग

बताया जा रहा है कि 30 सितंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक 100-100 रुपए के नकली नोट रखकर सामान लेने के लिए दुकान दुकान घुम रहे हैं। मुखबिर की सूचना उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कांकेर थाना पुलिस ने कांकेर के घड़ी चौक पर दबिश देकर दोनों नाबालिकों को दबोच लिया।

चोरी करने घुसे घर से मिला नकली नोट

पुलिस ने पकड़े गए दोनों नाबालिकों की जब तलाशी ली तो उनके पास से 100-100 रुपए के 53 नोट बरामद की गई है। जब पुलिस ने दोनों से नकली नोट के बारे में पूछताछ की तो बताया कि दोनों ने पढ़ाई छोड़कर कबाड़ खरीदने का काम शुरु किया था और संजय नगर स्थित एक घर में वह तांबा चोरी करने की नियत से घुसे थे। तभी उन्हें वहां रखे बैग से 100-100 रुपए के नकली नोट मिले। जिन्हें खपाने के लिए वह बाजार में घुम रहे थे। फिलहाल पुलिस ने दो नाबालिकों को पकड़ा है। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

Next Story