Begin typing your search above and press return to search.

Kabirdham News: युवती ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया आपत्तिजनक वीडियो, पुलिस ने पकड़ा तो मांगने लगी माफ़ी...

Kabirdham News: इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर पुलिस को खुली चुनौती देने वाली युवती को पुलिस ने पकड़ लिया है। युवती ने अपनी गलती को समझते हुये पुलिस से मांफी मांगी और भविष्य में ऐसा नहीं दोहराने की बात कही।

Kabirdham News: युवती ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया आपत्तिजनक वीडियो, पुलिस ने पकड़ा तो मांगने लगी माफ़ी...
X
By Sandeep Kumar

Kabirdham News: कबीरधाम। हाल ही में एक युवती द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर पुलिस थाना के सामने एक वीडियो डाला गया, जिसमें वह थाना और पुलिस से डरने की बात नहीं करती दिखाई दी। वीडियो आपत्तिजनक था और इसके कारण पुलिस प्रशासन किरकिरी हो रही थी।

कबीरधाम पुलिस को इस वीडियो के बारे में जानकारी मिलने पर उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए जाँच शुरू की। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल के निर्देश, डीएसपी कृष्णा चंद्राकर के मार्गदर्शन पर जिले की कोतवाली पुलिस और साइबर टीम ने युवती की पहचान की और उसे पुलिस थाना बुलाया।

कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने युवती को ऐसा वीडियो बनाने के गंभीर परिणामों के बारे में समझाया। साथ ही पुलिस ने उसे आगाह किया कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों से बचें, क्योंकि सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो डालने से न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है, बल्कि यह कानून और व्यवस्था की स्थिति को भी प्रभावित कर सकता है।

युवती ने अपनी गलती को समझते हुए पुलिस से माफी मांगी और भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को नहीं दोहराने का आश्वासन दिया। पुलिस ने इस मामले में कड़ी निगरानी रखने की बात की। यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऐसी हरकतें करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कबीरधाम पुलिस की अपील

कबीरधाम पुलिस जिले के निवासियों से अपील करती है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का धमकी देने या डराने-धमकाने वाला वीडियो पोस्ट न करें। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल सभी की जिम्मेदारी है, और इससे किसी को भी नुकसान नहीं होना चाहिए।

कबीरधाम पुलिस ने यह भी कहा कि इस तरह के वीडियो सार्वजनिक व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं और इसके परिणामस्वरूप वैधानिक दंड का सामना करना पड़ सकता है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story