Kabirdham News: जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा: गाड़ी छोड़कर जुआरी हुए फरार, पुलिस ने 14 बाइक को किया जब्त
Jue Ke Adde Par Chapa: कबीरधाम: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस की ओर से जुआ, सट्टा और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापेमारी (Jue Ke Adde Par Chapa) करके 14 बाइक को जब्त किया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Kabirdham News:
Jue Ke Adde Par Chapa: कबीरधाम: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस की ओर से जुआ, सट्टा और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापेमारी (Jue Ke Adde Par Chapa) करके 14 बाइक को जब्त किया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जुआरी फरार, 14 बाइक जब्त
यह पूरा मामला बोडला थाना क्षेत्र का है। दरअसल, पुलिस को 14 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि छुही गांव में नाला के किनारे जंगल में जुआ खेला जा रहा है। पुलिस ने जब मुखबिर की सूचना पर मौके पर दबिश दी तो सभी जुआरी वहां से भाग खड़े हुए, लेकिन अपनी बाइक वहीं छोड़ गए। ऐसे में पुलिस ने नाला और खेत के किनारे खड़े लगभग 14 बाइक जब्त किया है।
कबीरधाम पुलिस की लोगों से अपील
कबीरधाम पुलिस का साफ कहना है कि जुआ, सट्टा और नशे के अवैध कारोबार कि खिलाफ कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। इसी के साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि जुआ, सट्टा या फिर अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दे।
13 जुआरी हुए थे गिरफ्तार
बता दें कि इससे पहले बालोद जिले में पुलिस की ओर से जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी। पुलिस ने जुआ खेल रहे 13 जुआरियों को पकड़ा था। आरोपियों में व्यापारी भी शामिल थे। सभी के कब्जे से 3,33,720 रूपये जब्त किया गया है।
आरोपियों में व्यापारी भी शामिल
दरअसल, 14 नवम्बर को थाना बालोद क्षेत्र के ग्राम परेंगुड़ा गुलाब ढ़ाबा के पीछे बगीचा खेत में जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस सूचना पर थाना बालोद के द्वारा संयुक्त रेड कार्रवाई कर जुआ खेल रहे 13 जुआरियों को मौके पर पकड़ा गया। साथ ही जुआरियों के कब्जे से 3,33,720 रू नगदी रकम, ताश के 52 पत्ते, दो चार्जिंग बल्ब, एक नग लाल रंग की दरी जब्त की गई। जुआड़ियान का कृत्य धारा 3(2) सार्वजनिक छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का पाए जाने से थाना बालोद में अपराध क्रमांक 489/2025 का अपराध पंजीबद्ध कर 13 आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में व्यापारी भी शामिल है।
