Begin typing your search above and press return to search.

Kabirdham News: देह व्यापार का खुलासाः पति-पत्नी गिरफ्तार, दोनों को भेजा गया जेल

Kabirdham News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

Kabirdham News: देह व्यापार का खुलासाः पति-पत्नी गिरफ्तार, दोनों को भेजा गया जेल
X
By Sandeep Kumar

Kabirdham News: कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम पुलिस ने देहव्यापार में लिप्त पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों के खिलाफ लंबे समय से अवैध गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुये दोनों को उनके घर से पकड़ा गया। घटना लाखाटोला ग्राम की है।

जानिए क्या थी शिकायत

दरअसल, पुलिस को शिकायत मिली थी कि लाखाटोला ग्राम में दंपति के द्वारा देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। इस सूचना पर एसपी धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश में थाना सहसपुर लोहारा पुलिस द्वारा यह कार्यवाही की गई। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लाखाटोला में लंबे समय से देह व्यापार जैसी अवैध गतिविधियों की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं, जिस पर पुलिस द्वारा लगातार सतर्क निगरानी रखी जा रही थी।

पति पत्नी को भेजा गया जेल

जांच के बाद ग्राम लाखाटोला निवासी ईतवारी खुटेल पिता रूगु पटेल, उम्र 40 वर्ष और उसकी पत्नी 40 वर्ष को पकड़ा गया। दोनों के विरुद्ध देह व्यापार जैसी संगीन गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण धारा 170, 126 एवं 135(3) बीएनएसएस के तहत इस्तगाशा क्रमांक 28/86/2025 तैयार कर एसडीएम न्यायालय लोहारा में प्रस्तुत किया गया।

न्यायालय द्वारा वारंट जारी किए जाने पर अनावेदक ईतवारी खुटेल को जिला जेल कवर्धा तथा अनावेदिका महिला को महिला जेल दुर्ग भेजा गया।

कबीरधाम पुलिस ने भ्रष्ट और अनैतिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को दी चेतावनी

कबीरधाम पुलिस द्वारा समाज को भ्रष्ट और अनैतिक गतिविधियों से मुक्त रखने हेतु प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस द्वारा ऐसे तत्वों के विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्यवाही जारी रहेगी।

अवैध तंबाकू व पान मसाला के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

इधर, कबीरधाम पुलिस ने अवैध तंबाकू व पान मसाला बेचने वाले व्यापारियों पर बड़ी कार्रवाई की है।

कबीरधाम के थाना कुकदूर की सतर्क टीम ने चेकिंग के दौरान दिल्ली-पंजाब-आसाम रोड लाइंस के माध्यम से एक संदिग्ध ट्रक क्रमांक HR 55 AK 9119 को रोका। जांच करने पर ट्रक में अवैध रूप से भारी मात्रा में प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद परिवहन किया जा रहा था।

ट्रक में कुल 190 बोरियों में पान मसाला, जिसमें लगभग 15,96,000 पाउच (कीमत लगभग 63,84,000) और 38 बोरियों में च्युइंग तंबाकू, अनुमानित 15,96,000 पाउच (कीमत लगभग 15,96,000) बरामद किए गया। ट्रक की अनुमानित कीमत 25,00,000 आँकी गई है। इस प्रकार कुल जब्त संपत्ति की कीमत 1,04,80,000 से अधिक है।

वाहन चालक सुरजीत सिंह पिता मुनैश सिंह उम्र 24 वर्ष, निवासी बड़ाखेड़ा, थाना मलावन, जिला एटा (उत्तर प्रदेश) कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संपूर्ण माल व वाहन को जप्त कर धारा 106 बीएनएसएस के अंतर्गत कठोर वैधानिक कार्यवाही की ।

यह माल दिल्ली से कटक (उड़ीसा) ले जाया जा रहा था। ट्रक को थाना परिसर में खड़ा कर विस्तृत जांच की जा रही है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story