Begin typing your search above and press return to search.

Jharkhand Crime News: बच्चों के पोर्न वीडियो बेचने वाले गिरोह का खुलासा: 499 से लेकर 1699 रुपए तक में होती थी डिल, ऐसे हुआ पूरे मामले का भंडाफोड़

Bachcho Ke Porn Video Bechne WalA Gang: रांची: झारखंड सीआईडी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, सीआईडी ने बच्चों के पोर्न वीडियो बेचने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है और दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही कई आपत्तीजनक सामग्री भी बरामद की है।

Jharkhand Crime News: बच्चों के पोर्न वीडियो बेचने वाले गिरोह का खुलासा: 499 से लेकर 1699 रुपए तक में होती थी डिल, ऐसे हुआ पूरे मामले का भंडाफोड़
X

Jharkhand Crime News

By Chitrsen Sahu

Bachcho Ke Porn Video Bechne WalA Gang: रांची: झारखंड सीआईडी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, सीआईडी ने बच्चों के पोर्न वीडियो बेचने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है और दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही कई आपत्तीजनक सामग्री भी बरामद की है।

महिला ने NCCRP पर की थी शिकायत

दरअसल, झारखंड की रहने वाली एक पीड़िता महिला ने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCCRP) पर शिकायत की थी कि उसकी अनुमती के बिना उसकी अश्लील वीडियो और फोटो वेबसाइट पर डाले गए हैं। जिसके बाद इस पूरे मामले में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु की गई।

सोशल साइड पर परोसी जा रही थी आपत्तीजन सामग्री परोसी

साइबर क्राइम ब्रांच ने भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के साथ मिलकर अभियान चलाया। जिसके बाद टीम को एक वेबसाइट और उससे जुड़े सोशल साइड के बारे में पता चला, जहां से बच्चों के आपत्तीजन सामग्री परोसी जा रही थी। यह नेटवर्क देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक भी फैला हुआ है। जहां से पैसे लेकर लोगों को बच्चों के पोर्न वीडियो उपलब्ध कराई जा रही थी।

499 से लेकर 1699 रुपए तक में बेचा जाता था वीडियो

बताया जा रहा है कि आरोपी पहले बच्चों का छोटा छोटा क्लिप बनाते थे, जिसे वह सोशल साइट टेलीग्राम और चैट एप पर अपलोड करते थे। जो ग्राहक पूरा वीडियो देखना चाहते थे उन्हें क्यूआर कोड भेजकर पैसे की डिमांड की जाती थी और पैसे मिलने पर पूरे वीडियो की लिंक भेजी जाती थी। बताया जा रहा है कि एक वीडियो को 499 से लेकर 1699 रुपए तक में बेचा जाता था।

दो आरोपी गिरफ्तार

झारखंड के बोकारो जिले में छापेमारी करते हुए दो आरोपी अंकित कुमार और विवेक कुमार को पकड़ा। इस दौरान जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो कई मामले का पूरा खुलासे हो गया। जिनके डिजिटल डिवाइस से कई आपत्तीजन सामग्री भी बरामद की गई है।

Next Story