Jashpur News: शादी में पहुंची युवती से बनाया संबंध, गर्भवती हुई तो छोड़कर भागा, पुलिस ने किया गिरफ्तार...
Jashpur News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है...

Jashpur News: जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में शादी का झांसा देकर संबंध बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी शादी का झांसा देकर लगातार युवती के साथ संबंध बना रहा था। पीड़िता जब गर्भवती हुई तो आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
दरअसल, थाना धर्मजयगढ़ जिला रायगढ़ क्षेत्र एक ग्राम की 20 वर्षीय पीड़ित युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24.5.2025 को अपने रिश्तेदार के यहां बगीचा क्षेत्र के एक ग्राम में शादी कार्यक्रम में आई थी। उसी दौरान प्रार्थिया की मुलाकात आरोपी वीरेन्द्र विश्वकर्मा से हुई। दोनों में बातचीत होने लगी, फिर वीरेंद्र विश्वकर्मा के द्वारा शादी का झांसा देकर प्रार्थिया के साथ अनाचार किया।
इसी बीच पीड़िता 4-5 माह की गर्भवती हो गई। प्रार्थीया के द्वारा आरोपी को शादी के लिए बोलने पर अब शादी करने से इनकार कर रहा है। पीडिता की रिपोर्ट पर थाना धर्मजयगढ़ में आरोपी के विरुद्ध शून्य में अपराध कायम कर बीएनएस की धारा 69 के तहत अपराध दर्ज किया गया। साथ ही अग्रिम जांच विवेचना हेतु थाना बगीचा को सौंपा गया था। थाना बगीचा में संबंधित धारा में अपराध क्रमांक 233/2025 दर्ज कर जांच विवेचना में लिया गया। मामले में पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी वीरेंद्र विश्वकर्मा को , जिला सरगुजा क्षेत्र से हिरासत में लेकर वापस लाया गया।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले की कार्रवाई व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक गौरव कुमार पांडे, सहायक उप निरीक्षक उमेश प्रभाकर, आरक्षक सुनील मिंज, मुकेश पांडे, व नगर सैनिक विनोद कुजूर की महत्व्पूर्ण भूमिका रही है।
एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं व बच्चों से सम्बन्धित अपराध को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, बगीचा क्षेत्र से एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
