Jashpur News: सजा सुनते ही पुलिस कस्टडी से भाग गए गैंगरेप के आरोपी, फिर जशपुर पुलिस ने ऐसे पकड़ा
Jashpur News: आजीवन कारावास की सजा सुनते ही गैंगरेप के दो आरोपी पुलिसकर्मियों को धक्का देकर कोर्ट से फरार हो गए थे। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भागने में मदद करने वाले और फरारी के दौरान छुपा कर रखने और शरण देने वाले तीन अन्य के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है।

Jashpur News
Jashpur News: जशपुर। गैंग रेप के आरोपियों को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। सजा सुनाने के बाद वापस जेल लौटते समय गैंगरेप के दो आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गए। फरार दोनों आरोपियों में से एक को झारखंड और दूसरे को रायगढ़ से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा फरारी में साथ देने और फरारी के दौरान छुपा कर रखने में मदद करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर रही है मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।
27 दिसंबर 2022 को थाना दुलदुला में 15 वर्षीया नाबालिग पीड़िता ने तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की एफआईआर दर्ज करवाई थी। FIR में बताया था कि वह अपनी सहेली के घर घूमने के लिए दुलदुला थाना क्षेत्र के एक गांव में गई हुई थी। इस दौरान उसका एक आरोपी नेल्सन खाखा से बातचीत हुई थी। 26 दिसंबर 2022 की शाम पीड़िता अपनी सहेलियों के साथ एक नाला के पुल में बैठी थी तभी एक आरोपी नेल्सन खाका मोटरसाइकिल से आया। जिसको देखकर उसकी सहेलियां भाग कर छुप गई पर पीड़िता नेल्सन के हाथ लग गई। नेल्सन ने पीड़िता को जबरदस्ती अपनी मोटरसाइकिल में बैठाया और थोड़ी दूरी पर एक सुनसान जगह पर लेकर गया। यह पीड़िता को धमकी देते हुए जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जहां घटना हुई वहीं पर आरोपी नेल्सन के दो साथी सौरभ व डिक्सन खाका खड़े थे। वह भी घटना को खड़े होकर देख रहे थे। नेल्सन के बाद उन दोनों के द्वारा भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया गया।
26 दिसंबर 2022 शाम की घटना के बाद पीड़िता इसकी रिपोर्ट 27 दिसंबर को दुलदुला थाना में दर्ज करवाई थी। जिस पर पुलिस के द्वारा विधिवत कार्रवाई करते हुए नेल्सन खाका, डिक्सन खाका और सौरभ के विरुद्ध धारा 363,366,376 आईपीसी और पाक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करवाया था। आरोपियों की जमानत अर्जी भी खारिज हो चुकी थी और जेल में रहते हुए प्रकरण अदालत में विचाराधीन था। जेल से तीनों आरोपियों को पेशी के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया जाता था।
11 अप्रैल 2025 को जिला जेल जशपुर से इस केस के आरोपियों सहित दस आरोपियों को पेशी हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुनकुरी की अदालत में लाया गया। आरोपियों में नेल्सन और डिक्शन भी शामिल थे। ट्रायल पूरा होने के चलते अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने तथ्यों के आधार पर गैंगरेप के तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत का फैसला होने के बाद दोनों आरोपियों नेल्सन खाका और डिक्शन खाका का फिंगरप्रिंट करवा कर वापस जशपुर जिला न्यायालय ले जाया जा रहा था। इसी दौरान शाम करीब 5:45 बजे दोनों आरोपी नेल्सन और डिक्शन अचानक पुलिसकर्मियों को धक्का देकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए थे।
अभिरक्षा से फरार होने पर कुनकुरी थाना में बीएनएस की धारा 262 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया था और आरोपियों की तलाश की जा रही थी। मामला अत्यंत गंभीर प्रकृति का था इसके चलते ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी जिनकी अभिरक्षा से दोनों आरोपी फरार हुए थे उन्हें पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने निलंबित भी किया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी शशि मोहन सिंह ने एक विशेष टीम भी गठित की थी।
दोनों आरोपी इतने शातिर थे कि पुलिस से बचने के लिए दोनों अलग-अलग रह रहे थे और लगातार छत्तीसगढ़, उड़ीसा झारखंड में अपना ठिकाना बदल रहे थे। पुलिस लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही थी पर वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही निकल जाते थे। इसी दौरान पुलिस को मुखबिरों से और टेक्निकल टीम की जांच से सूचना मिली कि फरार आरोपी नेल्सन खाका झारखंड राज्य के सिमडेगा जिले के थाना कुरडेग अंतर्गत ग्राम सांबा में छिपा है। पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने सूचना मिलने पर तत्काल एक टीम वहां रवाना की। वही दूसरे फरार आरोपी डिक्सन खाका के बारे में जानकारी मिली कि वह रायगढ़ क्षेत्र में है और एक माल वाहक गाड़ी में बैठकर कुनकुरी की तरफ आ रहा है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने एक और पुलिस की टीम गठित की तथा गिरफ़्तारी के निर्देश दिए। जिसे पुलिस टीम ने लगातार ट्रेस करते हुए कुनकुरी में गिरफ्तार कर लिया।
दोनों फरार आरोपियों नेल्सन खाका उम्र 25 वर्ष और डिक्शन खाका उम्र 30 वर्ष को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। इस मामले में एसएसपी जशपुर शशिमोहन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से काम करते हुए पुलिस अभिरक्षा से फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा आरोपियों को फरार करवाने में साथ देने वाले तथा फरारी के दौरान छुपाने में मदद करने वाले कुनकुरी निवासी माइकल खाका, जशपुर निवासी रितेश कुजूर और दुलदुला निवासी सुदीप मिंज के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई जारी रहेगी।
