Begin typing your search above and press return to search.

Jashpur News: मोबाइल पर वर्चुअल शादी और वर्जुअल हनीमून, फिर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की दिया धमकी, बोला-दोस्त के साथ संबंध बनाओं, LIVE देखना है...

Jashpur News: छत्तीसगढ़ में वर्चुअल शादी कर ब्लैकमेलिंग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आरोपी ने शादी के बाद अपने दोस्त को सुहागरात मनाने के लिए पीड़िता के पास भेजा था।

Jashpur News: मोबाइल पर वर्चुअल शादी और वर्जुअल हनीमून, फिर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की दिया धमकी, बोला-दोस्त के साथ संबंध बनाओं, LIVE देखना है...
X
By Sandeep Kumar

Jashpur News: जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर से चैकाने वाला मामला सामने आया है। बिहार के युवक ने छत्तीसगढ़ की नाबालिग लड़की से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर वर्चुअल शादी कर ली। आरोपी ने फिर सुहागरात भी वर्चुअल ही मनाया और इस दौरान नाबालिग का अश्लील वीडियो भी बना लिया। इतना ही नहीं इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को अपने दोस्त के साथ जबरदस्ती संबंध बनवाया...

जानिए घटनाक्रम

दरअसल, 9 अप्रैल 2022 को थाना दुलदुला क्षेत्र की एक 17 वर्षीय नाबालिक पीड़िता ने थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2021 में उसे एक अंजान व्यक्ति के द्वारा मोबाइल पर फोन आया था, फोन करने वाले ने बोला कि उसका नाम कुंदन राज है और वो पटना बिहार का रहने वाला है। आरोपी ने कहा कि वह नाबालिग की सोशल मीडिया में डीपी को देखकर उसे पसंद करने लगा है और उससे दोस्ती करना चाहता है।

हाथ की नश काट दोस्ती का बनाया दबाव

नाबालिग के मना करने के बावजूद आरोपी जबरन फोन करता रहता था। इसी बीच एक दिन अपने हाथ की नश कटा हुआ फोटो वाट्सअप पर भेजा था। आरोपी की हरकतों की वजह से पीड़ित नाबालिग उसके झांसे में आ गई। इसके बाद दोनों वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत करने लगे।

वर्चुअल शादी और हनीमून

आरोपी कुंदन राज ने मौके का फायदा उठाकर शादी का प्रस्ताव रखा। आरोपी ने वर्चुअल मोबाइल पर ही पीड़िता से शादी कर ली। इतना ही नहीं आरोपी ने वर्चुअल वीडियो कॉल कर सुहागरात भी मनाया और अश्लील वीडियो भी बना लिया था। आरोपी कुंदन राज के द्वारा पीड़िता को बार-बार वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बनाने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता ने मना किया तो आरोपी कुंदन ने धमकी दी कि वो उसके पुराने अश्लील वीडियो को वायरल कर देगा।

दोस्त को भेजा सुहागरात मनाने

पीड़िता अश्लील वीडियो वायरल हो जाने के डर से आरोपी की बात मानने लगी। हद तो तब हो गई जब आरोपी अपने एक दोस्त को सुहाग रात के लिए पीड़िता नाबालिग के पास भेजने की ज़िद करने लगा। आरोपी बोला कि वो अपने दोस्त को नाबालिग के साथ अश्लील कार्य करते देखना चाहता है।

चूंकि आरोपी कुंदन राज के पास पीड़िता के घरवालों, सहेलियों का भी मोबाइल नंबर था। पीड़िता डर रही थी कि अगर वो बात नहीं मानी तो उसके अश्लील वीडियो को कुंदन वायरल कर देगा। इस बात से डर कर आरोपी की बात मानने को तैयार हो गई। इसी दौरान अक्टूबर 2021 में नाबालिग के पास आरोपी का दोस्त पहुंचा। युवक ने अपना फर्जी नाम दीपक यादव बताया और थाना दुलदुला क्षेत्र का रहने वाला बताया। फिर मौके का फायदा उठाकर आरोपी के दोस्त ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। घटना को लाइव आरोपी कुंदन देख रहा था।

हिम्मत जुटाकर पीड़िता ने लिखाई शिकायत

आरोपी कुंदन के हौसले बढ़ते गए और उसने ऐसे ही अन्य वीडियो की मांग करने लगा, मना करने पर पीड़िता की बड़ी बहन को अश्लील वीडियो भेज दिया। आरोपी की हारकर से परेशान होकर उसने हिम्मत जुटाई और अपनी दीदी के साथ थाना दुलदुला आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस के द्वारा तत्काल आरोपी कुंदन राज व उसके साथी के विरुद्ध थाना दुलदुला में भा द वि की धारा 294,506,354(क)(ग),376,(2)(n),509(ब) व 4,6,12 पॉस्को एक्ट तथा आई टी एक्ट की धारा 67(b) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।

पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए वर्ष 2022 में ही आरोपी कुन्दन राज को पटना बिहार से हिरासत में लिया गया था। आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया था। पूछताछ के बाद दूसरे आरोपी, जिसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया उसे भी गिरफ्तार किया गया। दिलीप चौहान के द्वारा पीड़ित प्रार्थिया को अपना फर्जी नाम दीपक यादव बताया था।

आरोपी दिलीप चौहान घटना के बाद से ही फरार था। पुलिस लगातार उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। वह इतना शातिर था कि बार-बार ठिकानों को बदलता रहता था। पुलिस के द्वारा फरार आरोपी दिलीप चौहान को पकड़ने हेतु, मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था, साथ ही पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबीर व टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि फरार आरोपी गोवा में है।

एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने पुलिस टीम गठित कर आरोपी दिलीप चौहान की पातासाजी कर गोवा रवाना की गई थी, जहां भी आरोपी दिलीप चौहान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस उसे लगातार ट्रेस कर रही थी, अंततः कुनकुरी क्षेत्र से पुलिस को फरार आरोपी दिलीप चौहान को पकड़ने में सफलता मिली।

पुलिस के द्वारा, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष, पीड़ित प्रार्थिया से आरोपी दिलीप चौहान की पहचान की कार्रवाई की गई। पीड़ित प्रार्थिया ने दिलीप चौहान को पहचान लिया। पूछताछ पर आरोपी दिलीप चौहान के द्वारा अपराध स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, दूसरा आरोपी दिलीप चौहान फरार था, जिसे कि पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story