Begin typing your search above and press return to search.

Jashpur News: ढाबा में बैठकर खाया मुर्गा भात और हाथ से निकल गई...। पढ़िये- आदिवासी के साथ ठगी की यह स्‍टोरी

Jashpur News:

Jashpur News: ढाबा में बैठकर खाया मुर्गा भात और हाथ से निकल गई...। पढ़िये- आदिवासी के साथ ठगी की यह स्‍टोरी
X
By Sanjeet Kumar

Jashpur News: जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले भू माफिया में उस समय हड़कम्प मच गया जब सीएम कैम्प कार्यालय बगिया से पुलिस जे आला अफसरों को फोन कर भू माफिया के खिलाफ FIR दर्ज करने और किसान की जमीन वापस कराने का निर्देश जारी हुआ।

भू माफिया ने किसान को मुर्गा भात खिला कर पूरी जमीन की रजिस्ट्री करा ली। ज़ब पीड़ित किसान ने मामले की शिकायत की तो आरोपी ने उसके खाते में 5 लाख रूपये जमा करा दिया। किसान ने सीएम कैम्प बगिया में शिकायत दर्ज कराई। कैम्प के निर्देश के बाद आरोपियों के विरुद्ध कुनकुरी थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है।

कंडोरा निवासी किसान बुधन राम ने शिकायत की है कि कंडोरा में उसकी 2 एकड़ 35 डिसमिल पैतृक जमीन है। दलाल घूरवा उर्फ़ जगमोहन राम उसके पास आया और 20 डिसमिल जमीन बिकवाने का झांसा देकर उससे पर्चा पट्टा ले लिया कुछ दिन बाद जगमोहन ने उसे सफदर हुसैन से मिलवाया और 20 लाख रूपये में 1 एकड़ 26 डिसमिल जमीन बेचने का सौदा हुआ। दलाल और सैयद सफदर हुसैन ने उसे 26 सितंबर 2023 को कार में बैठाकर लोरो लेकर गए। यहाँ एक ढाबा में उसे मुर्गा भात खिलाया। आरोपियों ने पीड़ित किसान को 15 लाख का चेक दिया तो किसान ने नगद राशि देने की मांग की। कुनकुरी के रजिस्ट्री आफिस में उससे एग्रीमेंट और मशीन में अंगूठा लगवा लिया गया। पीड़ित किसान ने शिकायत की है कि उसे रजिस्ट्री के पहले और ना ही बाद में जमीन की कोई रकम मिली।

तहसील कार्यालय में रोक लगाने की थी मांग

कुनकुरी तहसील कार्यालय में नामांतरण ना करने का आवेदन दिया और कुनकुरी थाने में शिकायत की। सफदर हुसैन ने बिना उसे बताये,उसके खाते में 5 लाख 10 हजार रूपये डाल दिया और 15 लाख का चेक दिया। आरोपित के खाते में रकम ना होने से चेक बैंक में जमा ही नहीं हो पाया है।

बगिया सीएम कैम्प में शिकायत, मिली राहत

कुनकुरी पुलिस द्वारा कार्रवाई ना किए जाने पर,पीड़ित किसान बुधन राम ने बगिया स्थित सीएम कैम्प कार्यालय में गुहार लगाई। कैम्प कार्यालय के निर्देश पर कलेक्टर डा रवि मित्तल ने कुनकुरी के एसडीएम को मामले की जांच का आदेश दिया। कुनकुरी के तहसीलदार की शिकायत पर कुनकुरी पुलिस ने सैय्यद सफदर हुसैन और जगमोहन राम के विरुद्ध धारा 420 और 34 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story