Jashpur News: कांग्रेस नेता गिरफ्तार, धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप, पुलिस ने पकड़ा...
Jashpur News: जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नासीर अली को बगीचा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बगीचा के दुर्गा मंदिर में भक्ति संगीत को बंद कराने के दौरान पुजारी से बदसलुकी करने का भी है आरोप।
Jashpur News: जशपुरनगर। धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नासीर अली को बगीचा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि बगीचा के दुर्गा मंदिर के पुजारी भूपेंद्र पाठक ने बगीचा थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
दर्ज शिकायत में बताया है कि व3 जनवरी की सुबह 6 से 7 बजे के बीच जब वह मंदिर में पूजा कर रहे थे, इसी दौरान बगीचा के रौनी रोड निवासी नासीर अली मंदिर पहुंचा और उससे अभद्रता करते हुए पूजा में व्यवधान खड़ी करने लगा। मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने ज़ब उसे रोकने की कोशिश की तब उसने श्रद्धालुओं से भी अभद्रता की।
पुजारी भूपेंद्र पाठक का आरोप है किन नासीन अली ने चिल्लाते हुए पूजा-पाठ और लाउड स्पीकर बंद करने के लिए हंगामा करने लगा। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बगीचा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (2),299 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध करते हुए नासीर अली को गिरफ्तार कर लिया है।