Begin typing your search above and press return to search.

Jashpur Murder News: युवक की रॉड और चाकू मारकर हत्या: फिर पेट्रोल डालकर जला दिया शव, एक नबालिग सहित तीन गिरफ्तार

Commission Ko Lekar Hatya: जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मिली युवक की अधजली लाश के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले में एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दो आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।

Jashpur Murder News: युवक की रॉड और चाकू मारकर हत्या: फिर पेट्रोल डालकर जला दिया शव, एक नबालिग सहित तीन गिरफ्तार
X

Jashpur Murder News

By Chitrsen Sahu

Commission Ko Lekar Hatya: जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मिली युवक की अधजली लाश के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले में एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दो आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।

नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। 18 अक्टूबर को पुराना गांव के तुरीटोंगरी में मिली युवक की अधजली लाश का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने उसकी लोहे की रॉड और चाकू से मारकर हत्या की थी। इसके बाद उसके शव को पेट्रोल छिड़क कर जला दिया था। इसके पीछे की जो वजह सामने आई है वह हैरान कर देने वाली है।

साथियों ने पूछताछ में किया मामले का खुलासा

पुलिस ने जब पुराना गांव के तुरीटोंगरी में मिली युवक की अधजली लाश के मामले में जांच की तो पता चला कि सिटोंगा गांव का रहने वाला सिमीत खाखा कुछ समय पहले गांव के रामजीत राम और विरेंद्र राम सहित अन्य साथियों के साथ काम करने झारखंड के हजारीबाग गया था। उसके साथी तो लौट आए, लेकिन वह नहीं लौटा था। जिसके बाद पुलिस ने उसके साथियों रामजीत राम और विरेंद्र राम को अपनी हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।

लोहे के रॉड और चाकू से किया हमला

रामजीत राम और विरेंद्र राम ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने ही सिमीत खाखा की हत्या की थी। वहीं आरोपियों ने आगे बताया कि 17 अक्टूबर को वे सभी बॉकीटोली नीचे नदी पुलिया के पास स्थित शमशान घाट के पास शराब के नशे में बैठे थे। तभी आरोपियों का सिमित खाखा से काम के कमीशन को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गई और वीरेंद्र ने उसपर लोहे के रॉड से हमला कर दिया। इस दौरान रामजीत राम ने उसपर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में उसकी मौत हो गई।

पेट्रोल डालकर लगाई आग

इसके बाद आरोपी उसकी लाश को लेकर पुराना गांव के तुरीटोंगरी पहुंचे, जहां उसे एक गढ्ढे के अंदर छोड़ दिया था। इसके बाद आरोपी अपने-अपने घर लौट गए थे, लेकिन रात में वे इस डर से फिर लौटे की लाश खुले में पड़ी है कोई देखकर उसे पहचान लेगा। फिर उसपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, लेकिन वो पूरी तरह से जल नहीं पाई। लोगों ने जब जली हुई लाश देखी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। फिलहाल पुलिस एक नाबालिग सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Next Story