Begin typing your search above and press return to search.

Jashpur Crime News: 10 लाख की ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार... नकली सोने के बिस्किट को असली बताकर लगाया चूना, इस तरह हुआ खुलासा

Nakali Sone Ko Asli Batakar Thagi: जशपुर: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने नकली सोने के बिस्किट को असली बताकर 10 लाख रूपए ठगने (Nakali Sone Ko Asli Batakar Thagi) की कोशिश की थी। आरोपियों ने 10 हजार रुपए ठग भी लिए थे, लेकिन शिकायत के बाद वो तीनों पकड़े गए।

Jashpur Crime News: 10 लाख की ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार... नकली सोने के बिस्किट को असली बताकर लगाया चूना, इस तरह हुआ खुलासा
X

Jashpur Crime News

By Chitrsen Sahu

Nakali Sone Ko Asli Batakar Thagi: जशपुर: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने नकली सोने के बिस्किट को असली बताकर 10 लाख रूपए ठगने (Nakali Sone Ko Asli Batakar Thagi) की कोशिश की थी। आरोपियों ने 10 हजार रुपए ठग भी लिए थे, लेकिन शिकायत के बाद वो तीनों पकड़े गए।

नकली सोने के बिस्किट को असली बताकर ठगी

यह पूरा मामला लोदाम थाना क्षेत्र का है। यहां तीन आरोपियों ने नकली सोने के बिस्किट को असली बताकर 10 लाख रूपए ठगी की कोशिश की, लेकिन सतर्कता के कारण वह ठगी का शिकार होने से बच गया। हालांकि आरोपियों ने उससे एडवांस के नाम पर 10 हजार रूपए ले लिए थे।

नकली सोने के बिस्किट का 10 लाख में हुआ सौदा

दरअसल, साई टांगर टोली गांव में रहने वाले फिरोज हाजम ने 1 दिसंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि बलरामपुर जिले के करकली गांव में रहने वाला कलाम खान 25 नवंबर को उससे मिलने आया था और उसने बताया कि उसके पास साढ़े चार सौ ग्राम सोने की बिस्किट है, जिसे वह बेचना चाहता है। इस दौरान फिरोज हाजम ने खुद उसे खरीदने की बात कही और दोनों के बीच 10 लाख में सौदा तय हुआ।

जांच में नकली निकली सोने की बिस्किट

1 दिसंबर को आरोपी कलाम खान अपने दो साथी शंकर भगत और बिहारी तिर्की के साथ जामटोली भलमंडा गांव पहुंचा। यहां आरोपी ने सोना दिखाने और एडवांस के नाम पर उससे 10 हजार रूपए ले लिए। वहीं जब फिरोज हाजम ने शक के आधार पर सोनार को बुलाकर सोने के बिस्किट को चेक कराया तो वह नकली निकला। इसके बाद जब फिरोज हाजम ने पैसे वापस मांगे तो उसने देने से मना कर दिया।

पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी ने जब पैसे देने से मना कर दिया तो फिरोज हाजम ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। शिकायत के बाद पुलिस ने जामटोली भलमंडा गांव में घेराबंदी कर तीनों आरोपियों कलाम खान, शंकर भगत और बिहारी तिर्की को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से सोने की नकली बिस्किट, घटना में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल और कार को जब्त कर लिया है।

Next Story