Begin typing your search above and press return to search.

Jashpur Crime News: CG में पकड़ाया 55.50 लाख का गांजा, कार की डिक्की में छिपाकर ले जा रहे थे UP, जानिए पुलिस ने कैसे पकड़ा

55 lakh ka ganja Pakdaya: जशपुर: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने कार सवार दो गांजा तस्कर को पकड़ा है, जिनके पास से 55.50 लाख का गांजा बरामद किया गया है।

Jashpur Crime News
X

npg.news

By Chitrsen Sahu

55 lakh ka ganja Pakdaya: जशपुर: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो कार से गांजे की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 55 लाख रूपए से ज्यादा का गांजा बरामद किया है। यह मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का है।

ऑपरेशन आघात के तहत बड़ी कार्रवाई

दरअसल, जशपुर पुलिस की ओर से अवैध नशे के खिलाफ ऑपरेशन आघात चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जशपुर पुलिस ने दो गांजा तस्कर को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है, जो कि कार से गांजे की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से लाखों रुपए के गांजे के साथ ही कार को भी जब्त कर लिया है ।

कार के अंदर से 180 पैकेट गांजा बरामद

जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर पुलिस को 20 जनवरी की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति कार में गांजा लेकर कुनकुरी की ओर से नारायणपुर होते हुए उत्तर प्रदेश जा रहे हैं। इसके बाद नारायणपुर पुलिस ने बगीचा पुलिस के साथ मिलकर रानीकोंबो गांव के पास घेराबंदी किया और कार को रोक लिया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो डिक्की और कारपेट के नीचे छिपाकर रखे 180 पैकेट गांजा बरामद किया।

55 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई कीमत

पुलिस के मुताबिक, कार से जब्त 1 क्विंटल 85 किलो 42 ग्राम गांजे की कीमत 55 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई। इसी के साथ ही पुलिस ने कार सवार दो आरोपी शान मोहम्मद उर्फ सानू और सुहैल अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति के कहने पर गांजा उड़िसा के मालकानगिरी से उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजकर तीसरे आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

Next Story