Begin typing your search above and press return to search.

Jashpur Crime News: एक ही परिवार के 4 सदस्य गिरफ्तार: माता-पिता और बेटा-बहू मिलकर कर रहे थे ऐसा काम, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

Parivar Nikla Ganja Taskar: जशपुर: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस को गांजा तस्करी के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में फरार चल रही एक ही परिवार के दो महिला सहित तीन आरोपियों को उड़ीसा के सुन्दरगढ़ से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

Jashpur Crime News: एक ही परिवार के 4 सदस्य गिरफ्तार: माता-पिता और बेटा-बहू मिलकर कर रहे थे ऐसा काम, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान
X

Jashpur Crime News

By Chitrsen Sahu

Parivar Nikla Ganja Taskar: जशपुर: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस को गांजा तस्करी के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में फरार चल रही एक ही परिवार के दो महिला सहित तीन आरोपियों को उड़ीसा के सुन्दरगढ़ से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस से विवाद के बाद हो गए थे फरार

यह पूरा मामला बागबहार थाना क्षेत्र का है। पुलिस को 25 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुकरगांव का रहने वाला निगरानी बदमाश राम प्रसाद यादव गांजा तस्करी के मामले में जुड़ा हुआ है और अपने घर में गांजा छुपाकर रखा है। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने आरोपी राम प्रसाद यादव के घर पर छापेमारी की थी, तब राम प्रसाद यादव की पत्नी, बेटा-बहू ने पुलिस से विवाद किया था और घर पर ताला लगाकर फरार हो गए थे।

पुलिस को घर से मिला था 16 किलो गांजा

पुलिस ने जब शक के आधार पर घर का ताला तोड़ा तो सोफे, कुलर और घर के आंगन में रखी कार से 16 किलो गांजा मिला था, जिसकी कीमत 4 लाख 50 हजार रुपए थी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी राम प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर लिया था और उसकी पत्नी के साथ ही बेटा-बहू की तलाश शुरु कर दी थी। तभी पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि सभी आरोपी उड़ीसा में सुन्दरगढ़ जिले के वलींगा गांव में छिपे हैं।

गांजे बेचने वाले आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

जिसके बाद पुलिस की टीम ने शुक्रवार को सुन्दरगढ़ जिले के वलींगा गांव में दबिश देते हुए तीनों आरोपी नुरपति यादव (27), गुलाबी यादव (42) और शांती बाई (24) को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस तीनों आरोपी को जशपुर लेकर पहुंची। वहीं जब उनसे गांजा के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि रायगढ़ में रहने वाले एक व्यक्ति के पास से बेचने के लिए गांजा लाया था। फिलहाल पुलिस ने उसकी भी तलाश शुरु कर दी है।

Next Story