Begin typing your search above and press return to search.

Janjgir News: पत्नी और तीन बेटियों के हत्या के आरोपी को अदालत ने दी चार बार आजीवन कारावास की सजा

Janjgir News: पत्नी का गैर पुरुष के साथ संबंध की आशंका में पति ने पत्नी और तीन बेटियों को मौत के घाट उतार दिया था। मामले में अदालत ने आरोपी पति को चार बार आजीवन कारावास की ऐतिहासिक सजा सुनाई है।

Janjgir News: पत्नी और तीन बेटियों के हत्या के आरोपी को अदालत ने दी चार बार आजीवन कारावास की सजा
X
By NPG News

Janjgir News: जांजगीर। जांजगीर-चांपा जिले में पति ने अफेयर के शक में पत्नी और 3 बेटियों को रात में सोते वक्त हत्या कर दी थी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई के बाद जघन्य हत्याकांड के मामले में दोषी पति को चार बार उम्र कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने यह भी व्यवस्था दी है कि सभी सजाएं एकसाथ चलेंगी।

कोर्ट ने आरोपी पर चार हजार रुपये का जुर्माना भी ठोंका

मामला बलौदा थाना क्षेत्र के देवरी गांव की है। देशराज कश्यप (49) ने पत्नी मोंगरा बाई (40) और 3 बेटियाें पूजा (16), भाग्य लक्ष्मी (10) और याचना (6) को सोते वक्त मौत के घाट उतार दिया था। घटना से पहले देशराज बीते 10 साल से मानसिक बीमारी का इलाज करवा रहा था। घटना वाले दिन 31 जुलाई 2023 को इलाज करवा कर घर लौटा था। रात खाना खाने के बाद मां और तीनों बेटियां कमरे में सो रहीथी। आधी रात को हत्यारा देशराज उठा।

घर में रखे फावड़े से पत्नी और तीनों बेटियों पर वार कर दिया, जिससे चारों ने मौके पर दम तोड़ दिया। दो तीन दिनों तक जब घर के सदस्य नहीं दिखे तो पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई। सरपंच को इसकी जानकारी दी। सरपंच ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा खुलवाया। घर के अंदर पत्नी और तीनों बेटियों की लाश लहूलुहान हालत में पड़ी थी। पुलिस 2 अगस्त को ही आरोपी को बलौदा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था।

मामले की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर के कोर्ट में हुई। मामले की सुनवाई करते हुए चारों हत्याओं के लिए दोषी देशराज कश्यप को भादवि की धारा 302 के तहत चार बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। चारों मामले में आरोपी को एक-एक हजार रुपये का अर्थदंड किया है।

Next Story